MP में 10 हजार करोड़ की जमीन माफियाओं से कराई गई मुक्त, इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान

विकास सिंह
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (14:46 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। प्रदेश में अब तक 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई है। यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। गृहमंत्री ने कहा कि इंदौर से भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरु कर पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और किसी भी भू-माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि गरीबों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जमीनों को मुक्त कराकर गरीबों को दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गरीबों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर जो भी माफिया बने है उन पर पहला हक गरीबों का ही है और अब अभियान चलाकर माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर उन पर आवास बनाकर गरीबों को देंगे। 
 
माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट- गौरतलब है मध्यप्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जल्द गैंगस्टर एक्ट लाने जा रही है। गैंगस्टर एक्ट में भूमाफियाओं के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के विशेष उपबन्ध किए गए हैं। नए कानून में जिला मजिस्ट्रेट को अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने के विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। गैंगेस्टर एक्ट में अवैध एवं जहरीली शराब का कारोबार करने वालों, गौ हत्यारों अवैध उत्खनन करने वालों और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए अफसरों को विशेष अधिकार दिए जा रहे है।  
 
गैंगस्टर एक्ट में 2 से लेकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान तथा 25 हजार रु. तक का जुर्माना होगा। वहीं लोकसेवक पर हमला करने पर सजा 5 से लेकर 10 साल और जुर्माना 30 हजार होगा। गैंगस्टर एक्ट के मामलों की सुनवाई विशेष कोर्ट में होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख