ग्वालियर में पंचायत चुनाव में बंट गई भाजपा, सिंधिया और नरोत्तम में सियासी वर्चस्व की लड़ाई

विकास सिंह
गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (17:14 IST)
मध्य प्रदेश में जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर वैसे तो भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है,लेकिन ग्वालियर में पंचायत चुनाव में भाजपा नए और पुराने में बंट गई है। अपने-अपने समर्थकों को जनपद पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर भाजपा के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने है। गौरतलब है कि इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव में भी ग्वालियर के महापौर टिकट को लेकर भाजपा के अंदर गुटबाजी सतह पर आ गई थी और महापौर टिकट को लेकर सिंधिया और तोमर खेमा आमने सामने था।
 
दरअसल ग्वालियर के डबरा और भितरवार में जनपद अध्यक्ष के पद को लेकर भाजपा नए और पुराने दो गुटों में बंट गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी और भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा डबरा और भितरवार जनपद अध्यक्ष को लेकर आमने सामने आने से सियासी माहौल काफी गर्मा गया है। 

बुधवार को हुए चुनाव में ग्वालियर के भितरवार जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी के करीबी नेता लक्ष्मी नारायण ने चुनाव जीत लिया। वहीं चुनाव में नरोत्तम मिश्रा के गुट की प्रत्याशी इंदिरा कमल को हार का सामना करना पड़ा। 
 
जिला पंचयात अध्यक्ष पर सीधा टकराव-वहीं ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर भी भाजपा के अंदर टकराव साफ नजर आ रहा है। शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भाजपा के खाते में जाना तय है लेकिन भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है। वैसे तो ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह के पसंद के नेता का अध्यक्ष बनना लगभग तय है लेकिन सिंधिया खेमे की पूर्व मंत्री इमरती देवी के समर्थक भी सक्रिय नजर आ रहे है। 
 
शिवराज सरकार में मंत्री भारत सिंह कुशवाह की समर्थक ग्वालियर जिला पंचायत के वार्ड 3 से सदस्य दुर्गेश सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना लगभग तय है। दुर्गेश सिंह के समर्थन में भाजपा सदस्यों के साथ निर्दलीय ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी नेहा मुकेश को अध्यक्ष बनाने के लिए लांबिंग कर रही है लेकिन वह पिछड़ती हुई दिख रही है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुर्गेश सिंह को अपना समर्थन देकर पूर्व मंत्री इमरती देवी को पटखनी देने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अब सबकी निगाह शुक्रवार को होने वाले मतदान पर टिक गई है।   

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख