मेघालय में लापता रघुवंशी दंपति के अपहरण का शक, परिजनों ने कहा- सेना की मदद ली जाए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 जून 2025 (16:22 IST)
Raja and Sonam Raghuvanshi: मेघालय में ‘हनीमून’ मनाने गए इंदौर के दंपति का लापता होने के 11 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से चिंतित परिजनों ने सोमवार को उनके अपहरण का संदेह जताया। परिजनों ने दंपति को ढूंढ़ने के लिए चलाए गए खोज अभियान में सेना की मदद लेने का अनुरोध किया है। इस बीच, शिलांग में एक शव बरामद हुआ था, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह शव राजा रघुवंशी का है। हालांकि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 
 
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ी जिले के सोहरा (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश के लिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि ‘हनीमून’ मनाने के लिए मेघालय गए दंपति 23 मई से रहस्यमय हालात में लापता हैं।
 
राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने इंदौर में कहा कि पिछले 11 दिन में मेरे भाई और उसकी पत्नी का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। अगर उनके साथ कोई हादसा हुआ होता, तो इस बारे में कोई तो सुराग मिलता। इसलिए हमें लगता है कि उनका अपहरण कर लिया गया है।
 
सचिन ने कहा कि उन्हें मेघालय में उनके भाई-भाभी की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय होटलों के कर्मचारियों, गाइडों और किराए पर दोपहिया वाहन देने वाले लोगों पर संदेह है और पुलिस को इनसे सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लापता दंपति के खोज अभियान में सेना की मदद ली जानी चाहिए। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने भी मेघालय के मुख्‍यमंत्री से बात की थी।
 
इस बीच, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मेघालय में लापता दंपति को ढूंढ़ने के लिए खोज अभियान जारी है। हम वहां के अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। मेघालय में अपनी पत्नी सोनम के साथ लापता राजा रघुवंशी का परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। इस जोड़े की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को 'हनीमून' के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे।
 
ड्रोन, खोजी कुत्ते और विशेष ऑपरेशन : इंदौर से मेघालय पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने वेबदुनिया को बतया था कि अब तक कपल का कोई सुराग नहीं मिला है, मैं यहां के डीआईजी से लगातार संपर्क में हूं। उन्‍होंने बताया कि उनकी तलाश के लिए मेघालय पुलिस ने खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया, जिसमें ड्रोन, खोजी कुत्ते और विशेष ऑपरेशन दल की टीमें शामिल हैं।  (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala   

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

अगला लेख