Dharma Sangrah

फिल्म पठान के समर्थन में आए नरोत्तम मिश्रा, मध्यप्रदेश के कई शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन

फिल्म पठान का विरोध नहीं होना चाहिए: नरोत्तम मिश्रा

विकास सिंह
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (13:16 IST)
भोपाल। सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान'  आज रूपहले परदे पर रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने को लेकर जहां दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रही है वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में फिल्म पठान का जमकर विरोध हो रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर,ग्वालियर,रतलाम और छिंदवाड़ा में हिंदू संगठनों ने जमकर फिल्म का विरोध किया।

भोपाल में विरोध प्रदर्शन-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी मॉल के बाहर के साथ रंगमहल और ज्योति टॉकीज पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया। ज्योति टॉकीज के बाहर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पठान का पोस्टर हटा दिया। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीबी मॉल के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी और जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी  किया।

नरोत्तम मिश्रा ने किया समर्थन-वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में फिल्म पठान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि फिल्म पठान का विरोध नहीं होना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म में सभी संसोधन कर लिए गए है और उसमें से आपत्तिजनक चीजें हटा लिए गए है इसलिए अब फिल्म पठान का विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को हम समझाएंगे।
 

जयभान पवैया ने दी सीख-वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव जयभान सिंह पवैया ने फिल्म के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि फिल्में दर्शकों और समाज के बल पर ही चलती है। अगर कहीं समाज में कोई गुस्सा है तो फिल्म बनाने वालों को भी सोचना और समझना चाहिए। इसलिए फिल्मेमेकर्स को बहुत संवेदनशील होना चाहिए। फिल्म मेकर्स को भी सोचना चाहिए कि जन भावनाओं को आहत करने वाले विषय पर फिल्म ना बनाये।

इसके साथ जयभान सिंह पवैया ने फिल्म पठान के विरोध को सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि विरोध के तौर तरीकों पर भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि जानबूझकर फिल्म में किसी की भावना और सभ्यता पर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के बहुत रास्ते होते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि यह सोचने का समय है बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए कुछ भी होना नहीं चाहिए और आंख बंद करके भी विरोध नहीं होना चाहिए। विरोध करने वालों को भी सोचना चाहिए कि केवल विरोध के लिए विरोध ना हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल का जय शाह पर तीखा सवाल, Amit Shah भी तिलमिला जाएंगे, ट्रोल भी हुए गांधी

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

ममता कुलकर्णी की तर्ज पर बोली प्रेमिका, भरो... मांग मेरी भरो, परेशान प्रेमी ने नदी में कूदकर जान दी

Jio की 5G टेक्नोलॉजी दुनियाभर में बढ़ाएगी 'मेड इन इंडिया' की धमक

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम में खराबी से 800 उड़ानें प्रभावित, अब ऑपरेशन सामान्य

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर जौनपुर ने मारी बाजी

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में : योगी

भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम : योगी

अगला लेख