MP बनेगा 248.60 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था, CII की रिपोर्ट में जताया अनुमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (19:34 IST)
Economy of Madhya Pradesh : भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 2047-48 तक 18 गुना बढ़कर 248.60 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है, जो फिलहाल 13.60 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है। सीआईआई ने सुझाया है कि अपनी क्षमता का अहसास करने के लिए राज्य को विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहिए और औद्योगिक विस्तार को अपनी प्राथमिकताओं में रखना चाहिए। सीआईआई ने अपनी रिपोर्ट राजधानी भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के दौरान जारी की है।
 
रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 8.60 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ते हुए 2047-48 तक 248.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है जो फिलहाल 13.60 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है।
ALSO READ: GIS: गौतम अदाणी मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपए का करेंगे निवेश
सीआईआई ने अपनी रिपोर्ट राजधानी भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के दौरान जारी की है। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार निवेश और विकास को गति देने के लिए समर्पित है और राज्य 2047-48 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अपना योगदान 4.60 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर छह प्रतिशत करने की स्थिति में है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूबे को अपने महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विनिर्माण उद्योगों और औद्योगिक विस्तार को केंद्र में रखना होगा। इसके मुताबिक वर्तमान में राज्य की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान 43 प्रतिशत है।
ALSO READ: GIS के आयोजन से राजधानी भोपाल बनी देश के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलन का केंद्र
रिपोर्ट में कहा गया है कि दीर्घ अवधि में वृद्धि को बरकरार रखने के लिए प्रदेश को अपनी अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र की भागीदारी 7.20 फीसदी के वर्तमान स्तर से बढ़ाकर 2047 तक 22.20 प्रतिशत पर पहुंचानी होगी। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि राज्य सरकार को परिवहन अवसंरचना, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, हवाई माल परिवहन और विमानन संपर्क बढ़ाने सहित अवसंरचना विकास पर जोर देना चाहिए।
 
इसके मुताबिक, विशेष रूप से कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे अधिक रोजगार वाले क्षेत्रों के लिए कुशल कार्यबल की उपलब्धता को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया कि भूमि अधिग्रहण और पंजीकरण प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना भी महत्वपूर्ण है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख