मध्यप्रदेश में 47 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त,CM शिवराज की अपील, सावधानी बरतें लोग, फिर नहीं लगाना पड़े प्रतिबंध

प्रदेशवासियों के नाम सीएम शिवराज का संबोधन

विकास सिंह
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (19:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण है। प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस नहीं है वहीं गुरूवार को केवल 7 नए केस आए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंध हटाने को लेकर उनको लगातार प्रदेशवासियों की ओर से आग्रह आ रहे थे और लोगों के आग्रह पर उन्होंने प्रतिबंध हटाया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरोप के देशों में कोरोना लगातार बढ़ रहा है और मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध हटने के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम असवाधान रहें तो फिर से प्रतिबंध लगाने पड़ सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में फिर से ऐसे हालात नहीं बनेंगे जिससे प्रतिबंध लगाने पड़े है।
 
प्रदेशवासियों के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरा भी लक्षण आने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं जिससे की संक्रमण को फैलने के रोका जा सके। संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि वह खुद सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को अपना कोविड टेस्ट करवाते है।
 
इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है सभी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज जरुर लगवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन कोविड से बचाव के लिए उपयोगी और एकमात्र उपाय है। यह एक कारगर उपाय है। हर व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना ही चाहिए। सामाजिक संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, स्थानीय प्रशासन के साथ ही हर नागरिक को यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य के इस महत्वपूर्ण सुरक्षा चक्र के महत्व को समझें और यह देखें कि स्वयं के अलावा हमारे आसपास के सभी व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवा चुके हैं या नहीं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख