rashifal-2026

कमलनाथ की धुलाई वाले भाजपा सांसद बंटी साहू के बयान पर बिफरी कांग्रेस

भोपाल ब्यूरो
सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के बयान को  लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कमलनाथ को लेकर भाजपा सांसद के बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है और आज वह छिंदवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है।

क्या है पूरा मामला?- छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों जिले के हर्रई में एक कार्यक्रम में स्थानीय टीम को मंच से कड़ी फटकार लगाई थी। कार्यक्रम में मंच से कमलनाथ ने पुलिस कर्मियों और विशेष रूप से टीआई को चेतावनी देते हुए कहा था, टीआई कहां है? कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। इसके साथ ही उन्होंने  टीआई पर भाजपा का बिल्ला लगाकर काम करने का आरोप लगाया था।

कमलनाथ के इस बयान के बाद छिंदवाड़ा से पहली बार भाजपा सांसद चुने गए विवेक बंटी साहू ने कहा था  कि छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी। अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?।  छिंदवाड़ा सांसद के इस बयान पर अब कांग्रेस आक्रामक है।

कांग्रेस ने भाजपा सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा-भाजपा सांसद के कमलाथ को लेकर दिए बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “अहंकार में डूबे भाजपा के प्यादे अब बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं! छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू द्वारा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ को लेकर दिया गया बयान न केवल निंदनीय नहीं, बल्कि बीजेपी के बेलगाम बयानों का भी सबूत है! कमलनाथ के योगदान का आकलन करना, भाजपा के किसी भी नेता के बस की बात नहीं है! यही कारण है, यह अब बेतुके बयान से अपने चरित्र और नासमझी का प्रदर्शन कर रहे हैं! मोहन यादव इस शर्मनाक बयान के लिए तत्काल माफी मांगें!”।

वहीं  कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भाजपा सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और सांसद विवेक बंटी साहू से तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री से माफ़ी माँगने के लिए कहा है। पीयूष बबेले ने कहा कि जो कमलनाथ जी 9 बार छिंदवाड़ा सांसद रहे, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे, उन कमलनाथ के बारे में पुलिस से पिटाई कराने का बंटी साहू का बयान अत्यंत निंदनीय है।

बबेले ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को ख़ुद आगे बढ़कर बंटी साहू से माफ़ी माँगने के लिए कहना चाहिए। बबेले ने कहा कि साहू को याद रखना चाहिए कि कमलनाथ जी ने 45 वर्ष से छिंदवाड़ा की सेवा की है, देश में छिंदवाड़ा का विकास मॉडल कमलनाथ जी के नाम से जाना जाता है। उन कमलनाथ जी के बारे में ऐसी निंदनीय और गिरी हुई बात कहने के लिए बंटी साहू को ख़ुद ही आगे बढ़कर माफ़ी माँगनी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवद गीता के अलावा कौनसे खास गिफ्ट्‍स दिए और क्या हैं उनकी खूबियां

माघ मेला 2026 : संगम नगरी में आस्था का महासागर, 3 जनवरी से शुरू होगा 44 दिनी महापर्व

मेरठ पुलिस का कारनामा, अज्ञात शव को दूसरे क्षेत्र में ले जाकर दुकान के आगे फेंका, सीसीटीवी ने खोला राज

व्लादिमीर पुतिन 2 दिन के दौरे के बाद मॉस्को रवाना, भारत के साथ किए ये समझौते

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

अगला लेख