मध्यप्रदेश विधानसभा में सांप लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, पेसा एक्ट पर सदन में घिरी सरकार

विकास सिंह
मंगलवार, 11 मार्च 2025 (16:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्लास्टिक की सांप लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे। कांग्रेस विधायकों विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस विधायक सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते नजर आए। कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं से रोजगार का वादा किया था लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है। पार्टी की मांग है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए।

वहीं केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह के साथ  कुछ विधायक हाथों में गेहूं की बालियां भी लेकर पहुंचे और गेहूं खरीदी को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक गेहूं की बालियां लेकर सदन के अंदर जाना चाहते थे, जिस पर मार्शल ने उन्हें रोका तो वह मार्शल से भिड़ गए।

प्रश्नकाल के दौरान पेसा एक्ट पर घिरी सरकार-वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जोबट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल में पेसा एक्ट पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने आरोप लगाया  कि उनकी विधानसभा में बिना ग्राम पंचायत की अनुमित के उत्खननन हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन छीनना चाह रही है। इस पर विभागीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट  में सिर्फ गौण खनिज के लिए अनुमति लेने का प्रावधान है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान की जमीन नहीं छीनी जाएगी और सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है।

वहीं विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सरकार बजट सत्र में उधर ले रही है, इससे पता चलता है कि सरकार में गैर अनुभवी लोग बैठे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगा देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने चुनाव से पहले वचन पत्र में जो वादे किए थे,उसे पूरा नहीं कर वादाखिलाफी की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

चित्रकूट धार्मिक स्थल ही नहीं, सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का है जीवंत केंद्र : CM मोहन यादव

Ayodhya : रामनवमी रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

अगला लेख