शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सदन में CM शिवराज ने 2 घंटे 30 मिनट तक दिया आरोपों का जवाब

विधानसभा से ध्वनिमत से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को किया अस्वीकार, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विकास सिंह
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (13:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ लाया गया विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने ढाई घंटे तक जवाब दिया। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सत्ता में रहते हुए कांग्रेस सरकार ने पांच महापाप किए। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के समय घोटलों और भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में गुंडो, माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। पंद्रह मीहने की सरकार में आईएएस और आईपीएस अफसरों का पैसे लेकर ट्रांसफर किए गए। सदन में मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों टोकाटाकी के साथ जमकर हंगामा किया। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी के लिए उनकी सरकार के समय शुरु की गई योजनाओ को बंद करने का आरोप लगाया तो विपक्ष ने इसे सिरे से  खारिज कर दिया। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के पास योजनाओं को बंद करने  का कोई प्रमाण है तो वह इसे सदन के पटल पर रखे।

सदन में मुख्यमंत्री जब आदिवासियों को लेकर लाए गए पेसा कानून पर बोले रह थे तब विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने कहा कि सरकार आदिवासी के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोप तत्थहीन है, इसलिए वह आरोप पत्र को खारिज करते है।  

इसके बाद सदन में शिवराज सरकार में ध्वनिमत से विश्वास व्यक्त किया और अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज हुआ। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने आंसदी से विधानसभा के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने की सूचना पढ़ी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मुंबई ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दामों में हुआ परिवर्तन, जानें आपके नगर में ताजा भाव

मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या

फेक एंबेसी चलने वाला हर्षवर्धन जैन कौन है, कितने देशों से जोड़ा नाम?

Weather Update: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

अगला लेख