अमरवाड़ा उपचुनाव में धीरेन शाह के नामांकन में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

विकास सिंह
गुरुवार, 20 जून 2024 (17:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। धीरेंद्र शाह के नामांकन दाखिल करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पार्टी कई सीनियर नेता पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराने के अवसर कांग्रेस ने रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य नेता शामिल हुए। दिलचस्प बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ रोड शो में शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस अमरवाड़ा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा की जनता चुनाव में दलबदुलओं को सबक सिखाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि मुख्यमयंत्री की भाषा उनके अंहकार को दिखाती है, यहीं अहंकार रावण का भी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसी शब्दावली से ज्यादा आशा भी नहीं की जा सकती। इसके साथ उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय तीन हजार रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज तक नही पूरा किया।

भाजपा के कमलेश शाह से मुकाबला- अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के बीच सीधा मुकाबला है। 2023 में अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते कमलेश शाह के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल होने और विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद अब अमरवाड़ा में उपचुनाव हो रहे है। भाजपा ने कमलेश शाह को अमरवाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है और मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कमलेश शाह का नामांकन दाखिल कराया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: करणी माता मंदिर में पीएम मोदी, जासूस ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

अगला लेख