RTO के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस की CBI जांच कराने की मांग, विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा

भोपाल ब्यूरो
गुरुवार, 20 मार्च 2025 (15:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को परिवहन विभाग के पूर्व करोड़पति कॉस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन विभाग को  लेकर ध्याकर्षण पर चर्चा करते हुए सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सदन में जमकर हंगामा किया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक पहले आसंदी  के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की फिर सदन की कार्यवाही का वॉकआउट किया।

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने ध्यानाकर्षण के जरिए परिवहन विभाग के चेक पोस्ट और चेक नाकों में अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सौरभ शर्मा केस की जांच में हीलावली का आरोपी लगाते हुए कहा कि  सरकार जानबूझकर आरोपियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि भोपाल के मेंडोरी में सोने से भरी कार और 10 करोड़ कैश मिला लेकिन यह किसका है, यह अब तक नहीं पता चला। जबकि फॉर्म हाउस किसका है और गाड़ी किसकी है यह सब पता है। नेता प्रतिपक्ष ने सौरभ शर्मा और चैतन के डायरी बरामद होने का भी दावा किया जिसमें पूरे घोटाले में शामिल लोगों के नाम लिखे हुए थे। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन परिवहन मंत्री की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी ही नोट शीट पर सौरभ शर्मा को नियुक्ति दी गई।

वहीं सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि सौरभ शर्मा ने अनुकंपा नियुक्ति के शपथ पत्र में यह जानकारी नहीं दी थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में पहले से है, जब सरकार ने फिर से शपथ पत्र की जांच की तो उसमें गडबड़ी पाई गई, जिसके आधार पर विभाग ने पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। वहीं प्रदेश में टोल नाकों पर अवैध वसूली के कांग्रेस के आरोप पर मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई से सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद किये जा चुके हैं. फिलहाल चेकिंग पॉइंट संचालित किए जाने का कोई स्थान निर्धारित नहीं है, आकस्मिक चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की जा रही है, इसलिए अवैध वसूली की बात गलत है।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर : अखिलेश यादव

Pahalgam Terror Attack : देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

UP : संभल में 33 निजी स्कूलों पर जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख