विवादों में द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, कहा भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल, दिग्विजय ने बताया निजी अनुभव

विकास सिंह
शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:42 IST)
भोपाल। द कश्मीर फाइल्स के चलते चर्चा में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने एक बयान के कारण विवादों से घिर गए है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भोपाल के लोगों को होमोसेक्सुअल कहा है।

भोपाल में पले बढ़े विवेक रंजन अग्निहोत्री एक इंटरव्यू में वायरल वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे है कि “मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग  क्वालिटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि यहे होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है”। 
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री के इस बयान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में जीनोसाइड म्यूजियम बनाने का भी सुझाव दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री उन्हें मदद देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं। कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है। फिल्म के जरिए कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख