विवादों में द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, कहा भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल, दिग्विजय ने बताया निजी अनुभव

विकास सिंह
शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:42 IST)
भोपाल। द कश्मीर फाइल्स के चलते चर्चा में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने एक बयान के कारण विवादों से घिर गए है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भोपाल के लोगों को होमोसेक्सुअल कहा है।

भोपाल में पले बढ़े विवेक रंजन अग्निहोत्री एक इंटरव्यू में वायरल वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे है कि “मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग  क्वालिटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि यहे होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है”। 
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री के इस बयान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में जीनोसाइड म्यूजियम बनाने का भी सुझाव दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री उन्हें मदद देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं। कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है। फिल्म के जरिए कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख