तीन तलाक पर फैसला देर से मगर दुरुस्त

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (20:19 IST)
इंदौर। तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले ने बात करने की ताकत दी है। यह फायदा या नुकसान का विषय नहीं है। समाज बदलेगा तो कानून बदलेगा और कानून बदलेगा तो समाज बदलेगा। यह फैसला देर से आया है, मगर दुरुस्त है। 
 
'तीन तलाक : परंपरा, स्वाभिमान और संविधान' विषय पर इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित परिसंवाद में विभिन्न वक्ताओं ने उक्त विचार व्यक्त किए। उपमहाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एक ऐसा कानून बने जहां समाज हक मुस्लिम महिला और पुरुषों को तलाक का समान अधिकार मिले। तलाक एक कॉन्ट्रेक्ट है। तमाम मुस्लिम देशों में 'तलाक-ए-बिदअत' खत्म हो चुका है। समाज बदलेगा तो कानून बदलेगा और कानून बदलेगा तो समाज बदलेगा। 
 
वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक ने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। यह ऐसी नजीर है इसे बहुत पहले कायम हो जाना चाहिए था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब यह कुरीति मुस्लिम मुल्कों में खत्म हो सकती है तो भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में क्यों खत्म नहीं हो सकती? यह हमारी धर्मनिरपेक्षता को चुनौती देने वाली परंपरा है। 
 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि लोग धर्म के ठेकेदार हो गए हैं, कट्‍टरपंथी हो गए हैं। कोई बात कहीं लिखी है या नहीं लिखी, उन्हें तो बस थोपना है। इस देश के पुरुषों का दुर्भाग्य है, जिन्होंने इस मामले में समझ नहीं दिखाई। दरअसल, यह फायदे और नुकसान का विषय नहीं है। दूसरी ओर पार्षद रूबीना खान ने कहा कि यह सिर्फ चंद महिलाओं का मामला है। इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। 
 
मध्यप्रदेश के भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि यह हिन्दू या मुस्लिम की बात नही है। यह बात अलग होने के तरीके की है। यह फैसला बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मीना कुमारी का उदाहरण देते हुए शर्मा ने कहा कि उनका स्वाभिमान तलाक से ज्यादा हलाला के द्वारा हरा गया। शिक्षाविद डॉ. निशा खान सिद्दीकी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री रोनित राय ने भी परिसंवाद में अपने विचार रखे।
 
परिसंवाद का संचालन विशाल डाकोलिया ने किया। स्वागत भाषण संस्था सार्थक के अध्यक्ष और पार्षद दीपक जैन टीनू ने दिया। उल्लेखनीय है कि सार्थक संस्था समसामयिक मुद्दों पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी कड़ी में तीन तलाक इस परिसंवाद का आयोजन किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

वक्फ पर बवाल के बाद आज क्या है मुर्शिदाबाद का हाल?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी

तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन आज से

LIVE: हनुमान जयंती पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अगला लेख