मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू हो सेम ड्रेस कोड, बोले इंदर सिंह परमार, CM शिवराज से करेंगे चर्चा

विकास सिंह
बुधवार, 31 मई 2023 (15:45 IST)
Dress code in schools of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के लिए जल्द ही शिवराज सरकार ड्रेस कोड अनिवार्य कर सकती है। इस बात के संकेत खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए है। देवास में निजी स्कूल में हिंदू लड़कियों हिजाब (damoh hijab case) पहनाने के मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अभी प्राइवेट स्कूलों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है, इसलिए ऐसे मामलों पर विभाग कार्रवाई नहीं कर पाता है।
 
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है इसलिए वह सरकारी स्कूलों की तरह प्राइवेट स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने के लिए जल्द ही वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे, इसके बाद इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्कूलों में ड्रेस लागू करने के पक्ष में है।

वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदौर सिंह परमार ने दमोह की घटना पर कहा कि माता-पिताओं को यह देखना चाहिए कि उनके बच्चों के साथ स्कूलों में कैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों को ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहिए जहां बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी जाती  है।
 

हिजाब मामले में DEO को निर्देश- दमोह में गंगा जमुना स्कूल में एमबोर्ड की टॉपर लड़कियों के हिजाब वाले पोस्टर को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को लड़कियों के परिजनों से बात कर पूरे मामले  की जांच के निर्देश दिए है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि  परिजनों को आगे आकर अपनी बात रखनी चाहिए। गौरतलब है कि देवास जिले के गंगा जमुना स्कूल में एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें कई हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।

वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दमोह एसपी को जांच के निर्देश दिए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से करा ली गई है। जिसमें स्कूल के परिजनों से इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए है।

वहीं हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण पूरे मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा कि  मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर दमोह व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रिया सुले ने उठाई मांग, परिसीमन हो लेकिन निष्पक्ष तरीके से

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान भोजन पर बवाल, सुरक्षा गार्ड ने चलाई गोली

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का दावा, विधायकों को हर दिन बोलने का दिया अवसर

अगला लेख