ई-टेंडर घोटाले में FIR के बाद अब बीजेपी के बड़े नेताओं पर जांच की आंच

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (17:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ के ई-टेंडर घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को ईओडब्ल्यू की जांच टीम ने ऑस्मो सॉप्टवेयर कंपनी पर छापा मारा।
 
ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारी ऑस्मो सॉफ्टवेयर कंपनी के भोपाल स्थित दफ्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड की जांच की, वहीं एफआईआर की कार्रवाई के बाद अब तत्कालीन बीजेपी सरकार के कई प्रभावशील मंत्री भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। पूरे मामले में ईओडब्ल्यू ने जिन पांच विभागों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन विभागों के मंत्री रहे भाजपा के बड़े नेताओं से भी पूछताछ हो सकती है।
 
ईओडब्ल्यू ने बुधवार को जल निगम, सड़क विकास निगम, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन विभागों में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा, रामपालसिंह और कुसुम मेहदले से ई-टेंडर घोटाले में पूछताछ की जा सकती है। इसके साथ ही जांच टीम इन विभागों के अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी में है।
 
दूसरी ओर ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को बीजेपी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने कहा कि आयकर छापे के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

बीजेपी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार के समय ही टेंडर में गड़बड़ी को पकड़ लिया था और सभी टेंडरों को निरस्त कर दिया था। जब घोटाला हुआ ही नहीं तो जांच किस बात की। वहीं, इस पूरे मामले में गई कार्रवाई को कांग्रेस बदले की भावना से कार्रवाई न बताकर ईओडब्ल्यू की सामान्य कार्रवाई बता रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख