इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़, 2 लुटेरों को लगी गोली

Webdunia
रविवार, 12 जुलाई 2020 (08:29 IST)
इंदौर। एक्सिस बैंक की एक स्थानीय शाखा में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के 2 आरोपी यहां पुलिस के साथ रविवार तड़के कथित मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हो गए।

गोलीबारी के दौरान भागते-दौड़ते मोर्चा संभालने के दौरान 5 पुलिस कर्मियों को कथित रूप से जमीन पर गिरने से मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि एक्सिस बैंक की परदेशीपुरा स्थित शाखा में शुक्रवार दोपहर चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को पिस्तौल दिखाकर उनसे 5.35 लाख रुपए लूट लिए थे।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की तलाश के दौरान सुपर कॉरिडोर क्षेत्र के एक पुल के नीचे रविवार तड़के कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखे जाने पर पुलिस दल ने उन्हें सामने आने को कहा, लेकिन छिपे बदमाशों ने पुलिस दल पर कथित रूप से गोलीबारी शुरू कर दी।

शर्मा ने बताया कि जवाब में पुलिस दल ने आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में दो बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। इनमें से एक की पहचान मुख्य आरोपी अंकुर चौकसे (30) के रूप में हुई है, जिसने एक्सिस बैंक शाखा में लूट के दौरान एक महिला कैशियर से नकदी छीनी थी। गोलीबारी में जख्मी दूसरे बदमाश का नाम शुभम कार्डे (24) है जो लूट के दौरान बैंक में पिस्तौल लहरा रहा था।

आईजी ने बताया कि कथित मुठभेड़ के दौरान तीसरा बदमाश शुभम वर्मा (20) भागने की कोशिश के दौरान जमीन पर गिर पड़ा और उसे भी पैर में चोट आयी है। बैंक लूट के बाद इस वारदात का चौथा आरोपी रोहित यादव (30) इंदौर छोड़ कर भाग गया था। यादव को पुलिस ने शिवपुरी जिले से गिरफ्तार किया है।

शर्मा ने बताया, ‘गोलीबारी के दौरान एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एक शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी), दो थाना प्रभारी और एक आरक्षक भागते-दौड़ते मोर्चा संभालने के दौरान उबड़-खाबड़ जमीन पर गिरने से घायल हुए हैं। इन सबको मामूली चोटें आई हैं।‘

आईजी ने बताया कि बैंक लूट के आरोपियों से 3.10 लाख रुपये और दो पिस्तौल बरामद की गयी हैं। कथित मुठभेड़ में घायल तीनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि लूट की वारदात में निजी एजेंसी के एक सुरक्षा गार्ड को बदमाशों से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो इस अपराध के दौरान बैंक शाखा में ही तैनात था।

शर्मा ने यह भी बताया कि उषा नगर में बुधवार को एक घर में घुसने के बाद महिलाओं को बंधक बनाकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़ने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक अन्य निजी सुरक्षा एजेंसी का चौकीदार भी शामिल है जिसने आरोपियों को वारदात के लिये हथियार मुहैया कराये थे।

आईजी ने बताया कि डकैती के नौ आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा और दो चाकुओं के साथ लूट की 15,000 रुपए की नकदी तथा जेवरात बरामद किए गए हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख