Festival Posters

हरदा हादसे की खौफनाक दास्‍तां, विस्‍फोट के बीच पिता को टिफिन देने आया 8 साल का मासूम, आखिर कहां गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (18:45 IST)
Harda Blast News :  मध्यप्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट और आग लगने के भयावहता का मंजर लोगों की आंखों से जा नहीं रहा है। अपने 8 वर्षीय बेटे के लापता होने से चिंतित दिख रहे एक व्यक्ति ने कहा, 'मैं अब तक (8 साल के) बेटे को नहीं ढूंढ पाया हूं' जो खाना देने वहां आया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी क्षेत्र बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा इकाई में हुई घटना में करीब 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 अन्य घायल हो गए।
ALSO READ: हरदा ब्लास्ट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बोले CM डॉ. मोहन यादव, मृतकों का आंकड़ा 9 तक पहुंचा,200 से अधिक घायल
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग दिखाई दे रही है और लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।
 
कुछ वीडियो में लोगों को यह कहते हुए सुना गया कि पीड़ितों के शरीर के अंग घटनास्थल से काफी दूर तक बिखरे हुए हैं।
 
राजू ने बताया कि जैसे ही उनके आठ साल के बेटे ने उन्हें खाना पहुंचाया, कारखाने में विस्फोट हो गया। उसने रुंधी आवाज में कहा कि विस्फोट तब हुआ जब मेरे बेटे गणेश ने मेरे लिए टिफिन पहुंचाया। वह मेरे आगे भागा, लेकिन मैं अब तक उसे ढूंढ नहीं पाया हूं।" उन्होंने कहा कि इकाई में 150 से अधिक लोग काम करते हैं और घटना के बाद वह सुरक्षित स्थान पर भाग गए।
 
कुछ चश्मदीदों ने दावा किया कि इकाई से उड़ी सामग्री इसके पास की सड़क से गुजर रहे कुछ वाहनों पर भी गिरी। उन्होंने दावा किया कि विस्फोटों की आवाज घटनास्थल से 20-25 किलोमीटर दूर तक भी सुनी गई।
 
कुछ लोगों ने मौके से भागते समय और काफी दूरी पर स्थित मकानों की छतों से आग लगने का वीडियो बनाया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटना में आसपास स्थित कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
 
3 सदस्यीय समिति करेगी जांच : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्टरी एवं गोदाम दुर्घटना की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का गठन किया है।
 
पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह हुए भीषण विस्फोट पर गहन शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं, सेना को 'शूट फर्स्ट' के आदेश, Donald Trump को डेनमार्क का जवाब- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे

Cashless Treatment Scheme : क्या है सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, कितने दिनों तक मिलेगा लाभ, किन दुर्घटनाओं में मिलेगा लाभ

US कांग्रेस में 500% टैरिफ बिल पर क्या बोली मोदी सरकार

IPAC: कैसे काम करता है ममता बनर्जी का सीक्रेट वेपन, जिसे छूने पहुंची ED तो अमित शाह पर भड़की दीदी!

मुफ्त इलाज से लेकर फ्री हेलमेट तक 2026 से ये 5 बड़े नियम सड़क पर आपके सफर को बनाएंगे आसान

सभी देखें

नवीनतम

Odisha में चार्टर्ड प्लेन हुआ क्रैश, 2 पायलट समेत 6 लोग घायल

प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे CM योगी, संगम में किया स्‍नान, मां गंगा का किया पूजन

होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा यूपी टूरिज्म

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, दहशत में अल्पसंख्यक

सीधी की आदिवासी बेटी अनामिका का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

अगला लेख