इंदौर के निकट आंबा चंदन में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई मजदूर झुलसे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (16:45 IST)
Explosion in firecracker factory near Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जंगली इलाके के खेत में चलाए जा रहे पटाखा कारखाने में मंगलवार को विस्फोट में 3 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हरदा के पटाखा कारखाने में छह फरवरी को भीषण विस्फोट के महज 70 दिन बाद इंदौर के पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ।
 
सरकारी निगरानी पर उठे सवाल : इस घटना ने सूबे में पटाखा कारखानों के संचालन और इनमें आग से बचाव के इंतजामों की सरकारी निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, प्रशासन की शुरुआती जांच में पता चला है कि इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में एक खेत में चलाए जा रहे कारखाने के संचालक ने इसके परिसर में 15 किलोग्राम की स्वीकृत मात्रा से काफी ज्यादा बारूद जमा कर रखा था।
ALSO READ: हरदा विस्फोट कांड के बाद इंदौर प्रशासन हुआ सतर्क, 6 पटाखा गोदाम सील
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि आंबा चंदन गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में 4 बीघा में फैले खेत में चलाए जा रहे कारखाने में रस्सी बम बनाए जाने के दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इस धमाके में रोहित परमानंद (20), अर्जुन राठौर (27) और उमेश चौहान (29) झुलस गए।
 
झुलसे मजदूर चोइथराम में भर्ती : चौधरी ने बताया कि झुलसे मजदूरों में शामिल रोहित इंदौर जिले का निवासी है, जबकि राठौर और चौहान महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले हैं। डीएसपी ने बताया कि तीनों घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
चोइथराम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पटाखा कारखाने के तीनों मजदूर औसतन 70 प्रतिशत तक जल गए हैं और धमाके के बाद दूर जाकर गिरने से इनमें से एक श्रमिक की हड्डियां भी चोटिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों की हालत गंभीर है।
ALSO READ: हरदा हादसे की खौफनाक दास्तां, क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी?

विस्फोट की प्रत्यक्षदर्शी जाहिदा ने बताया कि मैंने देखा कि कारखाने में अचानक धमाका हुआ और कारखाना पूरी तरह नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों के मुताबिक पटाखा कारखाने में किसी चीज पर पैर पड़ जाने के बाद विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि कारखाने में रस्सी बम बनाए जाने के लिए अलग-अलग रसायन मिलाकर बारूद तैयार किया जाता था।
 
मंजूरी से ज्यादा बारूद मिला : मौके पर पहुंचे अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) चरणजीत सिंह हुड्डा ने बताया कि यह कारखाना ‘अली फायर वर्क्स’ नाम की कंपनी का मालिक शाकिर खान चला रहा था। उन्होंने बताया कि कारखाने में एक बार में केवल 15 किलोग्राम बारूद जमा कर रखने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पता चला कि वहां इससे काफी ज्यादा मात्रा में बारूद जमा करके रखा गया था।
 
एसडीएम ने बताया कि कारखाना संचालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हुड्डा ने बताया कि कारखाने का लाइसेंस 31 मार्च तक वैध था और संचालक ने इसकी वैधता बढ़ाने के लिए 28 मार्च को ही प्रशासन को आवेदन कर दिया था।

धमाके के बाद मैदान बना : चश्मदीदों ने बताया कि पटाखा कारखाना लोहे के तारों से बनाई गई चहारदीवारी के अंदर चलाया जा रहा था और इसमें टीन की चादरों से कमरेनुमा ढांचे तैयार किए गए थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद कारखाना परिसर में आग भी लगी और टीन की चादरों के दूर जाकर गिरने से यह परिसर फिलहाल सपाट मैदान की तरह नजर आ रहा है, जहां आग बुझाए जाने के बाद घास जलने के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
 
पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह घायल मजदूरों के हाल-चाल जानने चोइथराम हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जंगली इलाके में कारखाना परिसर के दूर-दूर बने 8 कमरेनुमा ढांचों में 12-13 लोग काम कर रहे थे। इनमें से एक कमरे में विस्फोट हुआ जिसमें तीन मजदूर घायल हुए।
 
इंदौर के जिलाधिकारी सिंह ने दावा किया कि पटाखा कारखाना परिसर में आग बुझाने वाले यंत्र रखे थे। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि इस परिसर में विस्फोट किन हालात में हुआ।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत

पोटाश उर्वरकों पर 37216 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में कै‍बिनेट की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख