फर्जी आईपीएस बन की शादी, दुष्कर्म कर ठगा

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (20:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बनकर छात्रा से फर्जी निकाह कर दुष्कर्म करने और ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया कि अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के माता-पिता ने शादी की एक बेवसाइट पर प्रोफाइल के आधार पर समीर अनवर नामक व्यक्ति से संपर्क किया। समीर ने स्वयं को केंद्रीय जांच ब्यूरो का अंडर कवर डीएसपी बताया था। इसके बाद आरोपी लड़की से भी बात करने लगा।
 
लगभग दो महीने पहले वह भोपाल आकर एक बड़े होटल में रुका। यहां उसने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और चला गया। कुछ दिन बाद वह फिर आया। छात्रा के दबाव देने पर समीर ने होटल में ही काजी को बुलवाकर उसके साथ निकाह का नाटक किया। इस दौरान उसने लड़की को बताया कि उसका आईपीएस में चयन हो गया है और उसके प्रशिक्षण के लिए उसे हैदराबाद जाना है। इसके नाम पर उसने लड़की से दो लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
 
 
फर्जी निकाह करने के बाद समीर लड़की के घर ही आकर रहने लगा था। लगभग महीने भर तक जब वह न तो प्रशिक्षण पर गया और न ही अपने माता-पिता को निकाह के लिए बुलाया, तो लड़की और उसके घरवालों को शक हुआ। उन्होंने कल पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने तुरंत ही समीर को गिरफ्तार कर लिया।
 
लोधा ने बताया कि समीर ने पुलिस की वर्दी भी सिलवा रखी थी। उसके पास से कुछ सील और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। वह मुंबई का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर पता कर रही है कि उसने कहीं और भी इस तरह धोखाधड़ी तो नहीं की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिठ्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नवरात्रि पर वाराणसी में मांस-मछली की दुकानें बंद

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

अगला लेख