Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP: ग्वालियर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP: ग्वालियर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (10:57 IST)
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में रविवार को बिजली का करंट (Current) लगने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि प्रेमदत्त शर्मा (42) की कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने घर में नहाते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

 
उन्होंने कहा कि प्रेमदत्त का बेटा कृष्णा उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी स्नानघर में आने पर करंट लगने से झुलस गईं। उनकी चीखें सुनकर किसी ने बिजली की सप्लाई काट दी।

 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमदत्त और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी खतरे से बाहर हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार मोटर पंप के पास लटका एक इन्वर्टर तार (संभवत: टूटा हुआ) गीला हो गया और स्नानघर में करंट प्रवाहित हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 6 आरोपियों समेत 32 हिरासत में, रातभर चला हंगामा