स्मार्ट सिटी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लापरवाही ने आग की लपटों को दी हवा!

विकास सिंह
मंगलवार, 13 जून 2023 (13:55 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रशासनिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण सतपुड़ा भवन में शॉर्ट सर्किट से लगी एक छोटी सी आग के देखते ही देखते विकराल आग में बदल जाने के बाद अब स्मार्ट सिटी के दावे करने वाली सरकार के दावे पर सवालिया निशाना उठा खड़ा हो गया है। हजारों करोड़ की लगात से सरकार भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा भले ही कर रही हो लेकिन जिस तरह सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे, उसने कई सवाल खड़े कर दिए है।

लापरवाही से भड़की सतपुड़ा की आग!-सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल से लगी आग देखते ही देखते अगर छठी मंजिल तक पहुंच गई तो इसके लिए लापरवाही सबसे बड़ा कारण है। सतपुड़ा भवन में एक दिन में 10 हजार के करीब कर्मचारियों और आम लोग आवाजाही रहती है। लेकिन लापरवाही की इंतहा देखिए कि बिल्डिंग में न होजरील फायर सिस्टम था और न स्मोक डिटेक्सट सिस्टम। अगर बिल्डिंग में होजरील फायर सिस्टम होता तो फायरकर्मियों को आग बुझाने में काफी आसानी होती।

इतना ही आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड़ की दमकलों में पानी का इतना प्रेशर नहीं था कि चौथी मंजिल तक पानी का प्रेशर पहुंच सके और आग पर काबू किया जा सके। वहीं आग बुझाने के लिए नगर निगम की हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म इस भीषण आग के समय केवल शोपीस बनकर खड़ा रहा गया। आग बुझाने में लगी 32 दमकल की गाड़ियां केवल खानापूर्ति करती नजर आई। दमकल की गाड़ियों तीसरी मंजिल की आग बुझाती रही लेकिन आग की लपटें छठीं मंजिल तक पहुंचक पूरे सतपुड़ा भवन को करीब-करीब खाक कर दिया। देर रात इंदौर से भोपाल पहुंची दो फायर की गाड़ियां जो हाईराइज बिल्डिंग की आग को बुझाने में सक्षम थी, वह एय़रपोर्ट की फायर फाइटर के साथ मिलकर आग पर काबू पा सकी।

फायर ऑडिट नहीं होना सवालों के घेरे में?- सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद एक बार फिर हाइराइज बिल्डिंग के फायर ऑडिट का मुद्दा गर्मा गया है। प्रदेश में जब भी कोई बड़ी इमारत में आग लगती है तो उसके बाद फायर ऑडिट का मुद्दा उठता है लेकिन केवल कुछ दिनों की खानापूर्ति के बाद यह कवायद बंद कर दी जाती है। वहीं सरकार इमारतों के फायर ऑडिट नहीं किए जाने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। प्रशासनिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद यहां पर स्थित विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी सवाल खड़े किए है। कर्मचारियों ने बिल्डिंग में आग बुझाने के उपकरण में खामियों के साथ प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।   

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

CM हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को दी बड़ी सौगात, अब एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक बनेगा भव्य फ्लाईओवर

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

अगला लेख