हैवानों ने पार की हद, चरित्र शंका में महिला के स्तन काटे, प्राइवेट पार्ट में डाल दिया बेलन

Webdunia
बुधवार, 13 जनवरी 2021 (16:17 IST)
नागदा। मध्यप्रदेश के नागदा जिले में बहुत बर्बर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सास, ससुर और पति ने मंगलवार को हैवानियत का ऐसा खेल खेला, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई। दरअसल, एक महिला के जीभ, गाल और स्तन इन दरिंदों ने इसलिए काट दिए थे क्योंकि वे उसके चरित्र पर शंका करते थे। इस बर्बर काम में उनका एक अन्य महिला रिश्तेदार ने भी साथ दिया। 
 
बताया जा रहा है कि दरिंदगी का खेल अंगों को काटने तक ही सीमित नहीं रहा। आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बेलन भी डाल दिया। हैवानों की हरकत से महिला जब नहीं सह पाई तो बेहोश हो गई। जब उन्हें लगा कि महिला मर गई तो उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। करीब 10 मिनट तक महिला सड़क पर पड़ी तड़पती रही, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई। हालांकि किसी ने फोन जरूर पुलिस को कर दिया था। यह मामला नागदा के विद्यानगर का है।  
 
सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे इंदौर भेज दिया गया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बिरलाग्राम थाना पुलिस ने पति, सास-ससुर और महिला रिश्तेदार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस बीच, पुलिस ने इस मामले में महिला के पति राजेश सोलंकी, ससुर सीताराम, सास गोंदाबाई और मौसी सास कलाबाई को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
15 साल पहले हुई थी शादी : महिला की पेशे से ड्राइवर राजेश के साथ 15 साल पहले शादी हुई थी। इनके 14 साल और 5 साल के दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि महिला घटना के कुछ दिनों पहले अपने एक रिश्तेदार के साथ कहीं गई थी। सोमवार यानी 11 जनवरी को राजेश उसे वापस लेकर आया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख