मध्यप्रदेश की 50 फीसदी आबादी वैक्सीनेटेड,बुधवार को महाभियान में लगभग 17 लाख लोगों को लगी सेकंड डोज

विकास सिंह
बुधवार, 17 नवंबर 2021 (23:32 IST)
भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने एक और अहम पड़ाव पार कर लिया है। प्रदेश की वैक्सीनेशन के लिए पात्र आधी आबादी का पूर्ण वैक्सीनेशन यानि वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुमानित 5 करोड़ 49 लाख व्यक्तियों में से 2 करोड़ 75 लाख 43 हजार 593 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं अब तक प्रदेश की कुल पात्र आबादी में से 5 करोड़ 4 लाख 56 हजार 163 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। अगर इन आंकड़ों फीसदी में देखा जाए तो प्रदेश की 91.8% लोगों को वैक्सीन का सिंगल डोज और 50.01 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुके है। 
 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुताबिक प्रदेश की पात्र आधी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देकर कोरोना महामारी का रक्षा-कवच दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगायेंगे।

वहीं बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान में प्रदेश में 8 बजे तक 16 लाख 83 हजार 301 टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जन-प्रतिनिधियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने के लिये प्रेरित करने के लिये आभार जताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख