मध्यप्रदेश में लू की दस्तक, अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (00:07 IST)
भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को तीव्र लू ने दस्तक दी, जबकि प्रदेश के 14 अन्य जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं ग्वालियर के पड़ोसी जिले धौलपुर (राजस्थान) में तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। 
 
आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि खंडवा, दमोह, खजुराहो और नौगांव में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि लेकिन हवा के रूख में बदलाव के कारण शुक्रवार को इन इलाकों में लू की स्थिति में सुधार हो सकता है।
 
वहीं, नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि शुक्रवार को कुछ इलाकों में लू की स्थिति की संभावना है, लेकिन इसने तीव्र लू का पूर्वानुमान नहीं है। साहा ने बताया कि जिन 14 जिलों में बृहस्पतिवार को लू का प्रकोप रहा, उनमें भोपाल, जबलपुर, गुना, खरगोन, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और छतरपुर जिले में खजुराहो शामिल हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

अगला लेख