आइए, अपनी सेना को जानें, महू में अनूठा आयोजन

Webdunia
शनिवार, 11 अगस्त 2018 (19:10 IST)
इंदौर। इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा 10 और 11 अगस्त को एक अनूठी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें आम लोगों को देखने के लिए सेना के हथियारों और वाहनों को रखा गया। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी को 3000 से ज्यादा स्कूली बच्चों, सैन्य परिवारों और आम लोगों ने देखा। 
 
सेना की इस प्रदर्शनी का मुख्‍य उद्देश्य लोगों को और स्कूल बच्चों को सेना के बारे में बताना था कि सेना किस तरह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देती है। 
 
यूं तो इस प्रदर्शनी को देखने वालों में आम लोग भी शामिल थे, लेकिन स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न हथियारों और टैंकों को लेकर बच्चों ने काफी सवाल पूछे, जिनका जवाब वहां मौजूद सैन्यकर्मियों ने पूरे मनोयोग से दिया। संबंधित जानकारी पास में बोर्ड पर भी लगाई गई थी। 
शहर के शंकर लक्ष्मण स्टेडियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने सभी हथियारों को करीब से देखा, लेकिन आर्टिलरी तोप और आर्म्ड टैंकों को देखने के लिए वे लालायित दिखे। कई बच्चों के टैंक के भीतर भी उतरकर देखा और उससे जुड़े सवाल भी किए। टैंक पर सेल्फी और ‍फोटो खिंचवाने वालों की तादाद भी कम नहीं थी। 
 
प्रदर्शनी देखने के बाद कई बच्चों ने बताया कि उन्होंने सेना के हथियारों को पहली बार इतनी करीब से देखा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम यह भी समझे कि हमारे देश की सेना किस तरह काम करती है। इसे देखकर हमें प्रेरणा मिली कि हमें भी सेना में जाना चाहिए।
आर्मी बैंड ने सबका मन मोहा : जिस समय स्टेडियम में आर्मी बैंड के जवानों द्वारा राष्ट्रीय धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी, वहां मौजूद सभी लोगों ने दिल खोलकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। उनके कदमों की लय और ताल देखते ही बनती थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

Ghibli व एनीमे: जापानी 'कल्चरल सुपरपावर' से भारत को सीख

ताइवान सीमा पर तनाव, चीन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

IDF ने 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की हत्या की, सामूहिक कब्र में दफनाया

इस बार RSS की पसंद का होगा भाजपा अध्यक्ष, ये नाम हैं चर्चा में

अगला लेख