भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के लोगो का विमोचन

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (20:26 IST)
इंदौर। संपादक का ताकतवर, निर्णायक और निष्पक्ष होना आज समय की जरूरत है। समाज ने पत्रकारिता को अन्य व्यवस्थाओं से अलग सम्मानित स्थान दिया है और उस पर भरोसा किया है। पत्रकारिता में संपादक को अपना मजबूत स्थान दिलाकर सरकारों और देश के लिए उपयोगी पत्रकारिता की जा सकती है। 
 
यह बात वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आगामी 14, 15 एवं 16 अप्रैल को आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के 'लोगो विमोचन समारोह' में बतौर मुख्य अतिथि कही। शर्मा ने कहा कि देश में संपादक नामक संस्था की पुनर्स्थापना की जाना बेहद जरूरी है।
 
शर्मा ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक पत्रकारिता ने कई दौर देखे हैं। आपातकाल में जब राष्ट्रवादी विचारधारा के समाचार पत्र पर मुश्किल का दौर आया तब शेष समाचार पत्र समूहों ने वैचारिक भिन्नता के बावजूद साथ दिया। आज के दौर में प्रतिस्पर्धा के चलते इस भाव में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां आ रही हैं लेकिन ईमानदारी और ज्ञान के बल पर श्रेष्ठ पत्रकारिता की जा सकती है।
 
राजेन्द्र शर्मा ने इंदौर की पत्रकारिता परम्परा की तारीफ की और कहा कि स्व. राहुल बारपुते, स्व. माणिकचंद बाजपेयी, स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. प्रभाष जोशी, स्व. शरद जोशी जैसे पुण्यशाली कलमकारों के प्रताप की वजह से भारतीय पत्रकारिता महोत्सव जैसे आयोजन सफल होते रहेंगे।
 
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी ने कहा कि इंदौर के मूर्धन्य संपादकों की पुण्याई है कि भारतीय पत्रकारिता महोत्सव विगत 13 वर्षों से अनवरत जारी है। इंदौर के संपादकों ने पत्रकारिता जगत में योग्य पत्रकारों की एक लम्बी श्रृंखला तैयार की। ख़ुशी की बात है कि यह सिलसिला अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में संचालित हो रहा है। डॉ. हिन्दुस्तानी ने कहा कि पत्रकारिता महोत्सव में सम-सामायिक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी और उसके सार तत्व से पत्रकारिता समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
 
होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित इस कार्यक्रम के अतिथि राजेन्द्र शर्मा एवं डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी ने लोगो का विमोचन कर महोत्सव की तैयारियों का श्रीगणेश किया। विश्व का पहला हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया.कॉम (https://hindi.webdunia.com/) इस आयोजन का ऑनलाइन मीडिया पार्टनर है। इस अवसर पर फ्री प्रेस के वरिष्ठ पत्रकार मनोहर लिम्बोदिया, सहारा समय मप्र/छग के संपादक सुदेश तिवारी, मनी 4 ड्राइव के संचालक जेम्स पाल, वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत डॉ. मानसिंह परमार, विवेक गोरे, रचना जौहरी, संजय लुणावत, आलोक बाजपेयी, अभिषेक बड़जात्या, घनश्याम पटेल एवं नवनीत शुक्ला ने किया। अतिथियों को संजू माहोरे और प्रियंका पांडे ने स्मारिका 'दायरा' भेंट की। स्मृति चिन्ह डॉ. सोनाली नरगुंदे एवं सोनाली यादव ने भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। अंत में सुदेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख