महूनाका पर कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत, बच्ची घायल

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (23:23 IST)
इंदौर। महूनाका चौराहे पर नशे में एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक 3 वर्षीय बच्ची घायल है। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और कार में तोड़फोड़ कर दी। बताया जाता है कि कार चालक नशे में धूत था।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। दरअसल, एक व्यक्ति अपनी पोती को एक्टिवा पर घुमाने निकले थे। कार की टक्कर से दादा की मौत हो गई जबकि 3 साल की पोती गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल लगाना पड़ा। इंदौर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल महूनाका पर इस घटना के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।
 
यह हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार विजय देवासी (57) निवासी पार्श्‍वनाथ कालोनी रात को दुकान से लौटे और रोज की तरह पोती कनिका को एक्टिवा से घुमाने निकले तभी चौराहे पर तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। विजय कार के अगले हिस्से में फंस गए और कार उन्हें करीब 15 फीट तक घसिटते हुए ले गई। इस हादसे में पोती कनिका एक तरफ छिटकर गिर पड़ी। हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
 
जब कार रूकी तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी और चालक को पीटने की कोशिश की। कार गोली सोलंकी निवासी खंडवा की है और उसे सौरभ बेरासिया चला रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने विजय के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और दोनों घायलों को लेकर पुलिस एमवायएच पहुंचे। डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। विजय पापड़ अचार बनाने का कार्य करते थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। (वेबदुनिया न्यूज) 

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख