महूनाका पर कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत, बच्ची घायल

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (23:23 IST)
इंदौर। महूनाका चौराहे पर नशे में एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक 3 वर्षीय बच्ची घायल है। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और कार में तोड़फोड़ कर दी। बताया जाता है कि कार चालक नशे में धूत था।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। दरअसल, एक व्यक्ति अपनी पोती को एक्टिवा पर घुमाने निकले थे। कार की टक्कर से दादा की मौत हो गई जबकि 3 साल की पोती गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल लगाना पड़ा। इंदौर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल महूनाका पर इस घटना के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।
 
यह हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार विजय देवासी (57) निवासी पार्श्‍वनाथ कालोनी रात को दुकान से लौटे और रोज की तरह पोती कनिका को एक्टिवा से घुमाने निकले तभी चौराहे पर तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। विजय कार के अगले हिस्से में फंस गए और कार उन्हें करीब 15 फीट तक घसिटते हुए ले गई। इस हादसे में पोती कनिका एक तरफ छिटकर गिर पड़ी। हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
 
जब कार रूकी तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी और चालक को पीटने की कोशिश की। कार गोली सोलंकी निवासी खंडवा की है और उसे सौरभ बेरासिया चला रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने विजय के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और दोनों घायलों को लेकर पुलिस एमवायएच पहुंचे। डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। विजय पापड़ अचार बनाने का कार्य करते थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। (वेबदुनिया न्यूज) 

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, तैयारियों को लेकर CM यादव ने की बैठक

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

Rajasthan : 9 जिलों को समाप्त करने का हुआ विरोध, कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने दी चेतावनी

कांग्रेस पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, बोलीं- पार्टी में आ चुकी है दरार, खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे पुराने नेता

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

अगला लेख