पत्नी से रेप करवाने वाला हैवान पति, पहली पत्नी ने भी बताया अय्याश

Webdunia
सोमवार, 17 जनवरी 2022 (23:35 IST)
इंदौर। अपनी दूसरी पत्नी को बंधक बनाकर दोस्तों से रेप करवाने वाला हैवान पति राजेश विश्वकर्मा अब पुलिस के शिकंजे में है। साथ पुलिस ने मांगलिया स्थित अय्याशी के अड्‍डे पर बुलडोजर चला दिया है और उसके फॉर्महाउस को जमींदोज कर दिया है।
 
दूसरी ओर, दुष्कर्मी राजेश की पहली पत्नी भी सामने आई है। दूसरी पत्नी के साथ आमानवीय कृत्य करने वाले राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी सोमवार को मंगलिया स्थित राजेश के फॉर्महाउस पहुंची। राजेश की पत्नी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग उसके साथ न्याय करे। उसने कहा कि राजेश पहले से ही अय्यास प्रवृत्ति का था। 
पहली पत्नी ने बताया कि 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा के साथ लव मैरिज हुई थी। वह छावनी क्षेत्र के अग्रवाल परिवार से है। 4-5 साल सब कुछ अच्छा चला। इसके बाद राजेश विश्वकर्मा की अय्याशियां देखकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद वह बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में शेखर प्लेनेट में राजेश के फ्लैट पर रहने चली गई। इस दौरान भी राजेश की अय्याशियां कम नहीं हुईं।
 
पहली पत्नी ने बताया कि 2019 में राजेश यह बोलकर गया था कि वह किसी काम से रायपुर जा रहा है और बाद में उसने इस लड़की से शादी कर ली। पहली पत्नी ने कहा कि उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता देने और घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर कर रखा है। उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी तीन बेटियों को देखते हुए उसके साथ न्याय किया जाए और उक्त फॉर्म हाउस का कब्जा उसे सौंपा जाए।
अय्याशी के अड्‍डे पर चली जेसीबी : राजेश विश्वकर्मा की हैवानियत की कहानी सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसकी अय्याशी अड्‍डे बने फॉर्महाउस पर जेसीबी चलवा दी। मांगलिया स्थित फॉर्महाउस को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। 
 
इस तरह चला हैवानियत का खेल : राजेश ने मेट्रीमोनियल साइट पर झूठी जानकारी देकर रायपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ विवाह कर लिया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। थोड़े समय में ही राजेश ने अपने असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया था। उसने उसे फॉर्महाउस में कैद कर दिया। साथ ही नौकरों और दोस्तों से पत्नी का रेप भी करवाया। उसने इन घटनाओं के वीडियो भी बनवाए तथा पत्नी को ब्लैकमेलिंग की धमकी भी दी। जैसे-तैसे महिला हिम्मत जुटाकर पुलिस तक पहुंची तब इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति, पुलिसकर्मी घायल

LIVE: दिल्ली कूच पर अड़े किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

अमेरिकी संसद में उठा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले का मामला, की कार्रवाई की मांग

अस्पताल में चूहे ने काटा, कैंसर पीड़ित 10 साल के बच्चे की मौत

लोकसभा में संविधान पर चर्चा, किरेन रीजीजू ने इस तरह की पीएम मोदी की सराहना

अगला लेख