इंदौर इस बार फिर नंबर-1, जानें किस कैटेगरी में मिला पहला स्थान, सीएम डॉ. यादव बोले- गौरवांवित करने वाला क्षण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 जुलाई 2025 (14:28 IST)
Swachh Survekshan 2024 : भारत सरकार ने साल 2024-25 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों के लिए नामांकित शहरों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के नगर निगम इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नगरीय निकाय बुदनी और नगर परिषद शाहगंज नामांकित किए गए हैं। ये 8 शहर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे।
 
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले शहरों को 17 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उच्च स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगी। स्वच्छ सर्वेक्षण सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी शामिल हैं। इस सर्वेक्षण में राज्य के शहरों के नाम आने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को बधाई दी है।
 
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का रिजल्ट आ गया है। इस रिजल्ट में हमेशा की तरह मध्यप्रदेश एक बार फिर शामिल है। अपने अलग-अलग शहरों की वजह से प्रदेश एक बार फिर गौरवांवित होने वाला है। मैं इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। हमारे सभी स्वच्छताकर्मियों, महापौरों, एमआईसी मेंबरों, पार्षदों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता को बधाई।
 
राष्ट्रपति एक बार फिर इंदौर को गौरवांवित करेंगी। इंदौर ने 7 बार व्यक्तिगत कैटेगरी में और इस बार सुपर लीग श्रेणी में टॉप किया है। उज्जैन ने भी 3 से 10 लाख की जनता वाली श्रेणी में टॉप किया है। 20 हजार से कम आबादी वाले बुधनी नगर ने भी गौरवांवित किया है।
 
पीएम मोदी की भावना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था, मध्यप्रदेश की उनकी भावना के आधार पर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है। भोपाल ने भी गौरवांवित करने का मौका दिया है। खूबसूरती, प्राकृतिक खूबसूरती और स्वच्छता के पैमाने पर भोपाल आदर्श नगर बना है।

उसी तरह ग्वालियर ने भी आदर्श स्थापित किया है। इस स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ हम अपने जीवन में भी इस बात को उतारें कि शहर-मुहल्ले-घर को स्वच्छ रखें। अपनी आदर्श जीवन-शैली को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का प्रयास करें।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो जेल भी जा चुके हैं, भारत से संबंध बिगाड़ने में बड़ी भूमिका, अमेरिकी हिन्दुओं के निशाने पर भी आए

छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने दिग्गज कारोबारियों को डिनर पर बुलाया, मस्क को नहीं भेजा न्योता

भारत बनाम अमेरिका: कारोबारी विवाद किसे पड़ेगा ज्यादा भारी?

LIVE:अमेरिका का जापान से व्यापार समझौता, लगेगा 15 प्रतिशत टैरिफ

बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा

Earthquake : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी हिली धरती

अगला लेख