MP Unique Marriage : खंडवा में अनोखी शादी, अस्पताल के बेड को बनाया मंडप, घायल दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रचाई अनूठी

Webdunia
रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (19:01 IST)
खंडवा। आपने अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी, लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा के एक निजी अस्पताल में अनूठी शादी हुई, जहां एक दुर्घटना में घायल युवती के विवाह से जुड़ी रस्म अदायगी का निर्णय परिजनों ने लिया। यह शादी अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है।

खंडवा के माता चौक स्थित एक निजी अस्पताल में यह अनूठी शादी हुई, जिसमे हॉस्पिटल का मेडिकल स्टॉफ इस अनोखी शादी में घराती- बाराती बनकर शामिल हुए। यहां 13 फरवरी को शिवानी सोलंकी नामक युवती एक एक्सीडेंट में घायल होकर इलाज के लिए भर्ती हुई।

उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट की वजह से हड्डी में फैक्चर आ गया था, जिसके चलते उसका ऑपरेशन करना पड़ा। संयोग यह था कि 16 फरवरी को जहां शिवानी को शादी मंडप में होनी थी, वहीं उसे ऑपरेशन थिएटर में जाना पड़ा, जहां उसका ऑपरेशन हुआ। जाहिर तौर पर उस दिन तो शादी संभव नहीं थी, इस वजह से उज्जैन से आने वाली बारात भी रुक गई।

ऑपरेशन होने के बाद जब शिवानी हॉल के बेड पर शिफ्ट हो गई तब भी प्लास्टर होने की वज़ह से उसका चलना -फिरना संभव नहीं था। चूंकि शादी की हल्दी दूल्हा दुल्हन दोनों को लग चुकी थी, इसलिए शादी को टाला नहीं जा सकता था। इसलिए दोनों पक्षों ने 18 फरवरी को अस्पताल में ही सादगी से शादी की रस्म पूरी करने लिया।
दूल्हे की मौसी माया यादव ने बताया कि दूल्हा राजेन्द्र चौधरी उज्जैन से है, जिसकी शादी 16 फरवरी को होना तय थी, लेकिन दुल्हन का एक्सीडेंट होने कारण उन्हें हॉस्पिटल में शादी करना पड़ी।

लड़की का एक्सीडेंट जुलवानिया में हुआ, जहां उसका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह टूट गया है। हम स्वयं उसे खंडवा के इस प्रायवेट हॉस्पिटल में लेकर आए और हम अभी ऐसी स्थिति में शादी कर रहे हैं। अस्पताल में दुल्हन के बेड के पास ही शादी का मंडप सजाया गया। शिवानी ने शादी का जोड़ा भी पहना और श्रंगार भी किया। उसके बेड को भी सजाया गया। हाथ-पैर में प्लास्टर बंधा होने से वह बेड पर ही लेटी रही और शादी की रस्मे पूरी की गई।

फेरे के वक्त दूल्हे राजेन्द्र चौधरी ने उसे गोद में उठाकर फेरे की रस्म पूरी किया। इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित था। अस्पताल प्रबंधन ने इस अनूठी शादी को लेकर सभी मरीजों और उनके परिजनों को मिठाई भी बांटी। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख