राज्यपाल के अभिभाषण के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा का हंगामेदार आगाज, चैपियंस ट्राफी जीतने पर टीम को बधाई

विकास सिंह
सोमवार, 10 मार्च 2025 (13:56 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विनानसभा का बजट सत्र का  आगाज आज हंगामे के साथ हुआ। सदन की  कार्यवाही शुरु होने से पहले कांग्रेस विधाय काला नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा के बाहर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र के अवधि बढ़ाने जाने की मांग कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र की अवधि ब़ढ़ाने  जाने  की  मांग करते हुए कहा कि सरकार जनता की आवाज दबा रही है। वहीं काले नकाब पहनकर आने पर उन्हंने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही है और सदन क सामना नहीं करना चाहती है, इसलिए कांग्रेस विधायकों ने काला नकाब पहनकर अपना  विरोध जताया है।

वहीं आज विधानसभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपना अभिभाषण दिया। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से  बताया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार के कामकाज की खुले मन से तारीफ करने के साथ समिट में सरकार की 18 औद्योगिक नीतियों को लांच किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 3 सालों में किसानों को 20 लाख सोलर पंप देने  के साथ पांच सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन देगी। राज्यपाल ने अपने भाषण में केन बेतवा और काली सिंघ परियोजनों का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में 11 लाख 89 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने  का  लक्ष्य है, इसके साथ पीएम आवास शहरी के पहले चरण ममें 8 लाख 33 हजार आवास बनाए गए है।

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा मंगुभाई पटेल जब अपना अभिभाषण देकर सदन से जा रहे थे तब सदन में कांग्रेस विधायकों ने उनसे विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार को निर्देश देने की मांग की।

सदन में भारतीय टीम किक्रेट टीम को बधाई- वहीं विधानसभा ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रांफी जीतने पर बधाई दी। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गयी ने सदन में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्राफी जीती हैं जो राष्ट्रीय गौरव का विषय है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय किक्रेट टीम ने 12 साल बाद चैंपियस ट्राफी जीत कर अब तक रिकॉर्ड तीन बार चैंपियंस ट्राफी जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा वह पूरे सदन की तरफ से पूरी भारतीय क्रिकेट और हर खिलाड़ी को जीत की बधाई देते है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

कौन था कुलभूषण जाधव के किडनैप का आरोपी मुफ्ती शाह मीर, पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या?

मप्र के सीधी में SUV और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 13 घायल

Accident: महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने ट्रंप पर साधा निशाना, टैरिफ वॉर पर दिया कड़ा बयान

नीतीश ने महिलाओं को क्यों नहीं दिया कैश ट्रांसफर का ऑफर

अगला लेख