भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के ताजपोशी के बहाने भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। पदभार ग्रहण समारोह में पूरी भाजपा एक एकजुट नजर आई। मंच पर बैठे भाजपा नेताओं ने एक सुर में वीडी शर्मा को आगे बढ़कर संघर्ष करने और इस संघर्ष में उनका हर कदम पर सहयोग का आश्वासन देते नजर आए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा समेत पार्टी के सभी नेताओं ने एक सुर में कमलनाथ सरकार पर हमला बोला।
प्रदेश में मौसम बदल रहा है- नए प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर नगर पालिका में भाजपा की जीत बता रही है कि प्रदेश में मौसम बदल रहा है। उन्होंने वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली रिसर्च का विषय है। यहां कब, शांतिपूर्ण तरीके से दायित्व बदल जाते हैं, पता ही नहीं चलता।
उन्होंने कहा कि ये भाजपा परिवार है। यहां पद आते-जाते रहते हैं, हम पद के लिये काम नहीं करते, अपने देश और विचार के लिये काम करते हैं। शिवराज ने मंच से विष्णुदत्त शर्मा की तरीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठन के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने पूरा प्रदेश घूमा है और पूरा जीवन संगठन को समर्पित कर दिया। वे संगठन शास्त्र के ज्ञाता हैं और मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन का काम अद्भुत तरीके से चलेगा।
कांग्रेस पर कसा तंज – वीडी शर्मा की ताजपोशी में शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी तरफ सत्ताधारी दल है, जिसमें नेतृत्व को लेकर खींचतान मची है, लट्ठमलट्ठ हो रही है। कोई कह रहा है कि वह सड़क पर उतरेगा तो कोई कह रहा है कि मैं ही प्रदेश अध्यक्ष हूं, आज कांग्रेस नेता एक दूसरे से सड़क पर निपटने को कहते है।
उन्होंने कांग्रे सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के महापुरुषों का अपमान करने वाली कांग्रेस की इस सरकार ने एक साल में प्रदेश को चौपट कर दिया है और अब चील-कौवों की तरह उसे नोंच-नोंच कर खा रही है। शिवराज ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में हम सब जब तक कमलनाथ सरकार की भ्रष्टाचार की लंका को जलाकर राख नहीं कर देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे।