ताबड़तोड़ फैसलों से मप्र के नए 'नायक' बने कमलनाथ

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी परिदृश्य पर एक नए नायक का उदय हुआ है। वो नायक कोई और नहीं सूबे में 15 साल पुराने कांग्रेस के वनवास को खत्म कर नई सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे की कमान अपने हाथों में लेते ही जिस तरह तबाड़तोड़ फैसले लिए हैं, उससे फिल्म नायक के दृश्य बरबस ही याद आ जाते हैं।


ऐतिहासिक जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो घंटे के अंदर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ताबड़तोड़ चार बड़े फैसले लेकर सूबे की जनता को दिए अपने वचन को पूरा कर दिया है। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे वल्लभ भवन पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पहले आदेश में सूबे के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए दो लाख तक के कर्ज माफी के आदेश की फाइल पर दस्तखत किए। सरकार के इस फैसले का मध्यप्रदेश के 34 लाख किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री में रोजगार सृजन की अधिक संभावनाओं को देखते हुए राज्य के चार संभागों में टेक्सटाइल/ गारमेंट पार्क की स्थापना करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही सूबे के युवाओं को अधिक रोजगार मिले, इसके लिए बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्णय लिया है कि अब सरकार से वित्तीय और अन्य सुविधाएं लेने वाली औद्योगिक इकाइयों को सत्तर फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों को देना अनिवार्य होगा। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेटियों को बड़ी सौगात देते हुए कन्या विवाह-निकाह योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार का फैसला किया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात देते हुए उनके वेतन में दो हजार रुपए का इजाफा कर दिया। इसके बाद बारी पुलिसकर्मियों की थी। बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान डीजीपी को निर्देश दिए कि सूबे के पुलिसकर्मियों को नए साल से वीकली ऑफ दिए जाएं। मुख्‍यमंत्री के इस निर्देश से सूबे के करीब एक लाख पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ताबड़तोड़ फैसले लेकर ये संदेश दे दिया है कि उनके काम करने का स्टाइल अलग है।

नौकरशाही को नसीहत : मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां एक ओर लोगों को ताबड़तोड़ सौगात दे रहे थे तो दूसरी ओर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ मैराथन बैठक कर उनको अपने कामकाज का स्टाइल बदलने के निर्देश दिए। शपथ लेने के अगले दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक नया अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में एक-एक कर सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक कर उनके कामकाज की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन में कसावट लाने के लिए अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक कर ड्रग्स सहित गलत तरीकों से चल रहे धंधों पर नकेल कसने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर पुलिस को अपनी छवि बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक ही जगह लंबे समय से जमे पुलिस अफसरों के ट्रांसफर के निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी नई टीम बनाते हुए सूबे के छह सीनियर आईएएस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया। मुख्यमंत्री ने जहां मुख्यमंत्री दफ्तर के कुछ पुराने अफसरों पर विश्वास दिखाया, वहीं कुछ अफसरों के कामकाज में बदलाव कर उनको नई जिम्मेदारी दी। कमलनाथ की इस नई सरकार ने निगम मंडल और बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में हुई नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने का आदेश जारी कर ये संदेश देना चाहा है कि अब नई सरकार नई नए अंदाज में काम करके लोगों की आशाओं को पूरा करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख