भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में बलात्कार के दस हजार से अधिक मामले पुलिस में दर्ज किए गए हैं।
बाला बच्चन ने मंगलवार को विधानसभा में पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा के विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1 जनवरी 2018 से 20 नवंबर 2019 के बीच लगभग 2 वर्षों में बलात्कार के 10,279 मामले दर्ज किए गए हैं।
गृह मंत्री ने बताया कि एक जनवरी 2018 से 20 नवंबर 2018 तक बलात्कार के 5353 मामले दर्ज किए गए थे जबकि एक जनवरी 2019 से 20 नवंबर 2019 तक की अवधि में बलात्कार के 4926 मामले दर्ज हुए हैं। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस साल इसी अवधि में बलात्कार के मामलों में कमी आई है।
बच्चन ने सदन में बताया कि पिछले दो वर्षों (एक जनवरी 18 से 20 नवंबर 19 तक) में प्रदेश में अपहरण के 16,493 मामले दर्ज किए गए।
गौरतलब है कि पिछले साल मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन था जबकि दिसंबर 2018 से राज्य में कांग्रेस का शासन है और मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा किया है।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे