भोपाल और इंदौर में जल्द रात 8 बजे के बजाय 10 बजे बंद होंगे बाजार !

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मंजूरी लेने के निर्देश

विकास सिंह
शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (22:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात आठ बजे बाजार बंद होने के नियम को अब फिर बदला जा सकता है। पिछले दिनों दोनों ही शहरों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद प्रशासन ने सभी बाजार रात आठ बजे बंद कराने का फैसला लिया था।
ALSO READ: EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश में लोगों को मैसेज से मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सूचना,तीन चरणों में सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का प्लान तैयार
शनिवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर और भोपाल के कलेक्टर्स जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से बात कर लें। यदि रात्रि में बाजार बंद होने का समय 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे करने पर सहमति बनती है,तो अब इन दोनों शहरों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद किये जाए।

बैठक में इंदौर कलेक्टर ने बताया कि त्यौहारों और शादियों के कारण बढ़ी भीड़ के कारण संक्रमण बढ़ा है। समुदाय के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र मिलने की पूरी उम्मीद है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लव जिहाद कानून के मसौदे को CM शिवराज की मंजूरी, धर्म परिवर्तन के जरिए हुई शादी होगी रद्द
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की विशेष तौर पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन दो जिलों में विशेष सावधानी रखी जाये तथा जनजागरूकता और कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पूरे प्रयास किये जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर में संक्रमण की रोकथाम के लिये अधिक सावधानी बरती जाये। बैठक में मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों, उपकरणों, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली। 
ALSO READ: आखिर कैसे Coronavirus को बेदम करेगा Co-Win,पढ़ें Special Report
62 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में- मध्यप्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13532 हैं, जिसमें 62 प्रतिशत कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों से निरंतर संपर्क बना कर रखा जाये। जरूरत होने पर उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट करने में जरा भी देरी नहीं की जाये। वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन औसत 1403  कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 92.1 प्रतिशत हो गया है जबकि प्रदेश का औसत पॉजिटिविटी दर 5.5 प्रतिशत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख