MP गजब है! हत्या की गुत्थी सुलझाने पंडोखर सरकार की शरण में मध्यप्रदेश पुलिस!

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (14:24 IST)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस की जांच और अपराधियों को पकड़ने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। छतरपुर पुलिस हत्या का केस सुलझाने के लिए बाबा पण्डोखर सरकार की शरण में पहुंच गई। इतना ही नहीं पुलिस ने बाबा की आज्ञा मानते हुए मृतिका के चाचा को ही गिरफ्तार कर लिया।
 
वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एएसआई पण्डोखर सरकार नाम के बाबा के दरबार में बैठ कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मदद मांग रहे। पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से एएसआई को सस्पेंड कर दिया एवं संबंधित थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है। 
 
क्या है पूरा मामला?-पूरा मामला छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र का है जहां 28 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव ओंटा पुरवा में एक नाबालिक युवती की लाश संदिग्ध हालत में कुएं में मिली थी। पूरे मामले में पुलिस ने धारा 302 का केस दर्ज करते हुए आरोपियों  की तलाश शुरू कर दी। पूरे  मामले में बमीठा पुलिस ने गांव में ही रहने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया था उनसे पूछताछ भी की थी लेकिन तीनों युवकों की मोबाइल की लोकेशन घटना वाले दिन घटनास्थल पर नहीं मिली इसलिए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। 
 
वहीं उसके कुछ दिनों बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के चाचा तीरथ अहिरवार को यह कहते हुए गिरफ्तार कर लिया की उसे इस बात का शक था कि उसकी भतीजी के किसी से नाजायज संबंध है और उसे चरित्र पर शक था जिसको लेकर उसने अपनी भतीजी का गला घोट कर हत्या की और बाद में उसे कुएं में फेंक दिया|

वायरल वीडियो ने खोली पुलिस की पोल-पुलिस ने जिस तरह से इस पूरे मामले का खुलासा किया परिवार के लोगों को बेहद हैरानी थी। इस बीच सोशल मीडिया पर पंडोखर सरकार एवं थाना बमीठा में पदस्थ एएसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति पंडोखर सरकार से हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बाबा से मदद मांगने वाले एएसआई अनिल शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया एवं थाना प्रभारी पंकज शर्मा को लंच किया गया है साथ ही एसपी सचिन शर्मा ने युक्ति की हत्या के मामले को लेकर एवं इस पूरे घटना क्रम को देखते हुए एक टीम का गठन किया है जोकि न सिर्फ मामले की जांच करेगी बल्कि हत्या की गुत्थी सुलझाएगी|
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

ATM से रुपए निकलना हुआ महंगा, जा‍न लीजिए RBI का नया नियम वरना पड़ेगा पछताना

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

डल्लेवाल ने आमरण अनशन नहीं किया है समाप्त, किसान नेता कोहाड़ ने किया दावा

संजय राउत ने की केंद्र सरकार से मांग, कुणाल कामरा को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए

Uttarakhand : चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी, श्रद्धालुओं से आवश्यक दवाइयां रखने को कहा

अगला लेख