महाराष्ट्र हिंसा का असर बुरहानपुर में भी

Webdunia
गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (15:23 IST)
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले 3 दिन से जारी हिंसा का असर गुरुवार को मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर में भी दिखाई दिया जिसके बाद प्रशासन की सख्ती के चलते उपद्रवियों को कुछ ही देर में खदेड़ दिया गया।
 
महाराष्ट्र में हुई हिंसा के विरोध में विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को 3 ओर से महाराष्ट्र की सीमा से घिरे 'बुरहानपुर बंद' का आह्वान किया था। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित अंतरप्रांतीय पुष्पक बस स्टैंड पर बंद करा रहे युवकों ने हंगामा कर खड़ी बसों में तोड़फोड़ का प्रयास किया।
 
उपद्रवियों ने एक दर्जन निजी यात्री बसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को बस स्टैंड से खदेड़कर बस स्टैंड बंद करा दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने कुछ अन्य स्थानों पर भी पहुंचने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते ऐसा नहीं हो सका।
 
बुरहानपुर की सीमा महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, अकोला और बुलढाणा जिले से लगी है। मुख्य बस स्टैंड से मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लिए भी बसें आती-जाती हैं।
 
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि कतिपय संगठनों ने शहर में बंद की अपील की थी। इस दौरान बस स्टैंड पर कुछ बसों में तोड़फोड़ के मामले हुए। 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद प्रकरण दर्ज किए गए हैं, बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। स्थिति वर्तमान में शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
 
ग्रामीण अंचलों के विभिन्न थानों नेपानगर, शाहपुर, खकनार और निंबोला पुलिस थानों से अतिरिक्त पुलिस बल जिला मुख्यालय पर तैनाती के लिए बुलवाया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख