मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार की गोली मारकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। भोपाल। मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद बंदवार की गुरुवार रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीजेपी नेता की बीच बाजार इस तरह हत्या से पूरे मंदसौर में हड़कंप मच गया। नगर पालिका अध्यक्ष को गोली मारने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी नेता घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
 
 
नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार को बुलेट से आए बदमाशों ने उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वो सहकारी बैंक चौराहे पर अपने साथियों के साथ खड़े थे। बुलेट से आए बदमाशों ने पास से बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली बीजेपी नेता के सिर पर लगी। गोली लगने के बाद समर्थक बीजेपी नेता को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेआम बीजेपी नेता की इस तरह हुई हत्या से सूबे की सियासत गर्मा गई है।
 

शिवराज ने कमलनाथ सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में शिवराज सिंह ने सरकार को घेरते हुए लिखा है कि कांग्रेस सरकार आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और सूबे में दो दिन में दो हत्या की घटनाओं से लगता है कि कांग्रेस की सरकार आते ही आपराधिक तत्वों को राजनैतिक संरक्षण मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ शिवराज ने बीजेपी नेता की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हत्यारा निकला भाजपा नेता :
प्रहलाद बंदवार की गोली मारकर हत्या के मामले का आरोपी भाजपा का स्थानीय नेता मनीष बैरागी है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के अनुसार पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी के बारे में जानकारी हासिल कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक्स के लगभग आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।
 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देर शाम वारदात को अंजाम देने के पहले बैरागी की स्थानीय सहकारी बैंक के पास एक दुकान पर बंदवार से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मनीष ने उन्हें गोली मार दी। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी अपना दुपहिया वाहन छोड़कर भाग निकला। इस मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर किसी जमीन मामले को लेकर विवाद सामने आया है। 
 
इस बीच शहर में आज इस हत्याकांड के विरोध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर बंद रखा गया है। ऐहतियातन पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
 
दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी घटना को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। वहीं बीजेपी नेता की हत्या पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने निंदा करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। हत्याकांड के बाद मंदसौर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बीजेपी नेता के परिजनों से मिलने मंदसौर पहुंच रहे हैं।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख