Weather updates : मप्र में मानसून मेहरबान, सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश, बुधवार से फिर आसार

Webdunia
मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (23:21 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार इन्द्रदेव की कृपा रही है। बारिश के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के असर के चलते बुधवार से कई स्थानों पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
मौसम विज्ञान के अनुसार कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक सागर में 68, दमोह में 67, जबलपुर में 56, गुना में 50, खजुराहो में 43, पचमढ़ी में 27, रीवा में 24, इंदौर में 8, सीधी में 7, भोपाल में 4.1, होशंगाबाद में 3.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक 623.1 मिमी बरसात हो चुकी है, जो मध्यप्रदेश की सामान्य बरसात 577.8 मिमी के मुकाबले 8 फीसदी अधिक है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून अधिक मेहरबान रहा। मंगलवार सुबह तक सामान्य बरसात (527.1 मिमी) के मुकाबले 670.6 मिमी बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक है।
 
पूर्वी मप्र की बात करें तो यहां सामान्य बरसात (643.8 मिमी) के मुकाबले 561.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 13 फीसदी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक शहडोल, सीधी और पन्ना जिले में अभी तक सामान्य से करीब 40 फीसदी कम पानी गिरा है। ग्वालियर जिले में सामान्य से 15 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर झारखंड तक पहुंच गया है। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, बटियागढ़, बदायूं, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इससे मानसून को काफी ऊर्जा मिलना शुरू हो गई है।
 
इससे बुधवार-गुरुवार को होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, छिंदवाड़ा, श्योपुरकलां, जबलपुर, सागर, इंदौर, धार, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, सीधी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मुरैना, दतिया, भिंड, गुना आदि में तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Live : हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

आतिशी का दावा, वोटिंग से पहले भाजपा ने रोका दिल्ली का पानी

रांची के पोल्ट्री फॉर्म में bird flu का प्रकोप, 920 पक्षियों को मारा गया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव वोटर्स में लगा पाएंगे सेंध?

पुरी में किसको मिलेगा भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद, BJD और BJP में कड़ी टक्कर

अगला लेख