भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया बेईमान!

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्यप्रदेश में भले ही भाजपा ने मोदी लहर में सूबे में 29 में से 28 सीट जीत ली हो लेकिन पार्टी के नेताओं में स्थानीय स्तर पर किस तरह गुटबाजी है, इसकी एक बानगी सतना में देखने को मिली है।

यहां पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद गणेश सिंह ने आभार रैली में मंच से ही अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर चुनाव में उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगा दिया है।
 
उन्होंने मंच से ही कहा कि उनको सब पता है कि किस बूथ पर किस कार्यकर्ता और किस नेता ने उनके खिलाफ काम किया है? सांसद ने मंच से ही चेतावनीभरे अंदाज में कहा कि ऐसे नेता और कार्यकर्ता उनके सामने नहीं आएं, नहीं तो उनका अपमान हो जाएगा।
गणेश सिंह ने साफ कहा कि चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेईमानी करते हुए उनका विरोध किया, वहीं सांसद के इस बयान के बाद अब सतना के मैहर से ही भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी खुलकर उनके विरोध में आ गए हैं।
 
भले ही सांसद ने अपने भाषण में किसी का नाम न लिया हो लेकिन विधायक नारायण त्रिपाठी ने इसको खुद से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी एक पोस्ट लिख डाली है। विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद को अहंकारी बताते हुए कहा कि गणेश सिंह को जो जीत हासिल हुई, वह उनकी जीत नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जीत है।
 
इतना ही नहीं, नारायण त्रिपाठी ने दावा किया कि अगर चुनाव में गणेश सिंह की जगह किसी और को टिकट मिलता तो वह 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीतता। ऐसा नहीं हैं कि दोनों के बीच यह खटास पहली बार सामने आई है। इससे पहले भी दोनों नेता एक-दूसरे पर हमला बोल चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

Weather update : हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बादल फटने से भारी बारिश, राज्य की 496 सड़कें बंद

चिकित्सा के लिए कितने विदेशी पर्यटक भारत आए, सरकार ने राज्यसभा में दिया यह जवाब

सस्ता इलेक्ट्रिक मचा देगी तहलका, कीमत देखकर नहीं होगा यकीन

ग़ाज़ा : मात्र 1.5% कृषि भूमि बची है सुरक्षित व उपयोग योग्य

अगला लेख