MP में कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलेंगी 5 गारंटी : प्रियंका

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (23:49 IST)
Priyanka Gandhi Gwalior Rally News: मध्य प्रदेश में महंगाई एवं अन्य कठिनाइयों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश में परिवर्तन की व्यापक लहर है और कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को 5 गारंटी मिलेंगी।
 
प्रियंका ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर मध्यप्रदेश के लोगों के लिए पार्टी की 5 गारंटी दोहराईं, इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली भी शामिल है। पिछले 40 दिनों में उनका प्रदेश का यह दूसरा दौरा है।
 
केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर में 'जन आक्रोश' रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने राज्य में भाजपा पर घोटालों का आरोप लगाया और लोगों से उनकी पार्टी को मजबूत जनादेश देने की अपील की। सिंधिया के प्रति वफादार विधायकों के विद्रोह के बाद मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।
 
प्रियंका ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानून-व्यवस्था की बात करते हुए कुछ विपक्ष शासित राज्यों का नाम लेकर मणिपुर मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भयानक अत्याचार हुआ। हमारे प्रधानमंत्री ने 77 दिन तक कोई बयान नहीं दिया, एक शब्द नहीं कहा। एक भयानक वीडियो जारी होने के बाद कल मजबूरी में एक वाक्य बोला। इसमें भी राजनीति घोल दी और उन प्रदेशों का नाम लिया जहां विपक्ष की सरकार है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीतिक शालीनता बनाए रखना प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अभी कुछ दिन पहले ही विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी। इसके दूसरे दिन एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी विपक्षी नेता चोर हैं। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था, जिनका अपने राज्यों में सम्मान है।
 
प्रियंका ने कहा कि अपने 30 मिनट के भाषण में, मैं 10 मिनट प्रधानमंत्री, 10 मिनट सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना कर सकती हूं लेकिन मैं इसमें पड़ता नहीं चाहती और मैं आपके मुद्दों पर बात करने आई हूं। मुझे उचित नहीं लगता कि मैं यहां आकर फिजूल की बात करूं। दूसरों की आलोचना करूं। 
 
किसी का नाम लिए बिना प्रिंयका ने आरोप लगाया कि केंद्र देश की संपत्ति दो कारोबारियों को सौंप रहा है, जिनमें से एक कारोबारी प्रतिदिन 1600 करोड़ रुपए कमाता है जबकि एक किसान प्रतिदिन 27 रुपए भी नहीं कमा पा रहा है।
 
उन्होंने कांग्रेस की पांच गारंटी दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता में आती है तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी, महिलाओं को 1500 रुपए आर्थिक सहायता, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली तथा किसानों के लिए ऋण माफी योजना फिर से शुरू की जाएगी।
 
कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में कांग्रेस सरकारों द्वारा ओपीएस और अन्य ‘गारंटी’ के कार्यान्वयन का हवाला देते कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार धोखे से बनी है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

kargil war: तोलोलिंग व टाइगर हिल की लड़ाई निर्णायक साबित हुई, कारगिल नायकों ने युद्ध की वर्षगांठ पर कहा

पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में, क्या है 10 बड़े शहरों का हाल?

हाथरस के गुनहगार भोले बाबा को क्या बचा रही सियासत?, धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा के दरबार की तरह सियासी दिग्गज लगाते थे हाजिरी

British elections: पीएम ऋषि सुनक का भविष्य दांव पर, 40 हजार मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा, क्या है इसका लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?

अगला लेख
More