सतना में 10 लाख की फिरौती के लिए अगवा मासूम का मिला शव, शिवराज ने सरकार पर साधा निशाना

Webdunia
रविवार, 18 अगस्त 2019 (13:30 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में एक बार फिर मासूम का अपहरण कर उसको बेरहमी से मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सतना के अमरपाटन में खोया व्यापारी के बेटे विकास का अपहरण कर पहले 10 लाख की फिरौती मांगी गई और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
 
पुलिस ने अगवा मासूम के शव को अमरपाटन के वासनपुर थाना इलाके से एक कुएं के पास से बरामद किया है। मासूम विकास को 16 अगस्त को स्कूल से घर लौटते समय अगवा कर लिया गया था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
वहीं मासूम की अगवा कर उसकी हत्या के बाद अब पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि “सतना में मासूम की अपहरण के बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाईयों की अपहरण की बाद हत्या हुई थी,लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून व्यवस्था कहीं नही है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे।
 
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सतना में श्रेयांश और प्रियांश की हत्या के 6 महीने के अंदर व्यापारी के बेटे की हत्या ने फिर कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है।
 
वहीं सतना पुलिस फिरौती के लिए हत्या की घटना से ही इंकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक मासूम की हत्या फिरौती नहीं पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसके संपत्ति विवाद के चलते पहले मासूम विकास को स्कूल से घर लौटते समय अगवा किया फिर उसकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद जब घर वालों ने विकास की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो मामले को फिरौती के लिए अपहरण का रंग देने और पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजनों को फोन कर दस लाख की फिरौती मांगी।
 
पुलिस ने मामूस की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ललित प्रजापति को गिफ्तार किया है जो रिश्ते में फरियादी के पिता के चाचा का लड़का ही है। पुलिस इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख