छात्रसंघ चुनाव : नीमच में चली गोली, छात्र की मौत

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (16:13 IST)
मुस्तफा हुसैन
 
नीमच। नीमच में छात्र संघ चुनाव के बीच गोली चल जाने से एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना का पुलिस छात्र संघ चुनाव से प्रत्यक्ष संबंध नहीं मान रही लेकिन उसका कहना है अप्रत्यक्ष संबंध है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है।
 
इस संबंध में एसपी नीमच तुषारकांत विद्यार्थी के अनुसार नीमच से 18 किलोमीटर दूर जावद में बीती रात करीब 11.30 बजे सामुदायिक भवन पर शासकीय पटवारी नवीन तिवारी पर देसी पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली नहीं चली। लेकिन जब पिस्टल को नीचे कर वह देखने लगा कि गोली क्यों नहीं चली तो फायर हो गया। इसी गोली से 12वीं के छात्र राहुल बंजारा की मौत हो गई।
 
जबकि इस मामले में मृतक छात्र बंजारा से जुड़े सामाजिक नेता देवीसिंह गौड़ का आरोप है कि यह सीधे हत्या का मामला है, क्योंकि अवैध हथियार से पटवारी नवीन तिवारी ने फायर किया, जो शासकीय सेवक होते हुए अघोषित तौर पर हिन्दू छात्र संघ नामक संगठन चला रहा था और छात्रों को चुनाव लड़वा रहा था। इस पूरे मामले में पटवारी तिवारी और उसके साथी हिन्दू छात्र संगठन के सदस्य दोषी हैं।
 
इस हत्या के मामले को लेकर बंजारा समाज ने करीब 4 घंटे तक नीमच-कोटा इंटरस्टेट हाईवे भी जाम किया और हिन्दू छात्र सेना के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
 
एसपी विद्यार्थी ने बताया कि हमने पटवारी नवीन तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर वह पिस्टल भी बरामद कर ली है। एसपी विद्यार्थी ने कहा कि मृतक और आरोपी का सीधा चुनाव से कोई संबंध नहीं था, पर दोनों ही अप्रत्यक्ष रूप से हिन्दू छात्र सेना को सपोर्ट करते थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख