पूर्व चीनी सैनिक वांग शी कर रहा है भारत आने का इंतजार, भारतीय दूतावास से जारी नहीं हो रहा वीजा

कीर्ति राजेश चौरसिया
रविवार, 1 सितम्बर 2019 (09:35 IST)
1963 के युद्ध में युद्ध बंदी की तरह भारत आए पूर्व चीनी सैनिक वांग शी कब भारत को अपना घर मानने लगा पता ही नहीं चला। 56 सालों तक यहां बिना वीजा और बिना किसी सरकारी पहचान के रहा। इस दौरान उसे अपने घर और देश की याद सताने लगी और लंबे संघर्ष के बाद 2017 में आखिरकार वह अपने वतन पहुंच ही गया। 
 
वांग शी भले ही चीन पहुंच गया लेकिन उसका परिवार और दोस्त यहीं रह गए। अब 56 सालो तक जहां वह रहा, जिया, जहां शादी की, जहां परिवार है उस जगह वह वापस आना चाहता है। लेकिन सरकारी उलझने अब उस की भारत वापसी के रास्ते में आड़े आ रही है।
 
वांग शी को भारत में राज बहादुर और चीन में वांग शी के नाम से जाना जाता है। वीडियो कॉल पर परिवार से बात करता है। पिछले कुछ माह से भारत आने के लिए वह चीन और भारत की एंबेसी के चक्कर लगा रहा है।
 
1963 में चीनी युद्ध बंदी के रूप में पकड़े जाने के बाद पहले कुछ सालों तक जेल में और फिर बालाघाट के तिरोड़ी में रहा यहां शादी की परिवार बसाया, इस बीच मरने के पहले एक बार अपने देश चीन जाने की उस की चाहत उसे चीन ले गई। लेकिन अब अपने परिवार के पास भारत आने तरस रहा है।
 
वहीं वांग शी के पुत्र का कहना है कि पिता 5 महीने से चाइना के बीजिंग में चीन और भारत की एंबेसी के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें आने का वीजा नहीं मिल रहा है। वे 80 साल के हो चले है हम चाहते है कि सरकार उन्हें 5 साल का वींजा दे घर आने दे।
 
वांग ची उर्फ राजबहादुर दो नाम, दो पहचान, दो देश लेकिन आदमी एक जिसका परिवार उस के आने की चाहत और इंतजार में है कभी फोटो देख तो कभी वीडियो कॉल पर परिवार बात कर मन तो बहला लेता है लेकिन वांग छी के घर वापसी का इंतजार उन्हें हर पल है।
 
सरहदी कानून इंसान को आने जाने से रोक सकते है पर उन से जुड़े रिश्ते और भावनाओं को नहीं कभी 56 सालो तक भारत में रहते एक बार अपने परिवार के पास जाने के लिए तरस रहा वांग ची फिर एक बार लड़ रहा है इस बार लड़ाई अपने वतन नहीं घर वापसी की है। वांग शी का परिवार जहा उनके इंतजार में है वहीं यहां का प्रशासन भी इस के लिए प्रयास करने की बात कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख