जय श्रीराम का नारा लगाने पर 12 छात्र निलंबित, NCPCR ने जारी किया नोटिस

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (23:23 IST)
सागर (एमपी)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मध्यप्रदेश के सागर जिले के जिलाधिकारी को एक स्थानीय स्कूल द्वारा कथित तौर पर 'जय श्रीराम' का नारा लगाने पर 12 छात्रों को निलंबित करने के मामले में नोटिस जारी किया है। एक हिन्दी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह नोटिस जारी किया है।
 
हालांकि स्कूल प्रशासन ने कहा कि नारा लगाने की बात सही नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर स्कूल के समक्ष प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
 
परिषद के जिला पदाधिकारी श्रीराम रिछारिया ने बताया कि स्कूल की कार्रवाई संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अखबार में प्रकाशित इस खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर घटना की जांच कर 7 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा कराने के लिए कहा है।
 
आयोग ने नोटिस में कहा कि यह मामला बच्चों को संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित करने व शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 के उल्लंघन का गंभीर मामला प्रतीत होता है।
 
वहीं में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मौली ने बताया कि स्कूल में केवल एक छात्र को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया गया है। मीडिया में सामने आई बात सही नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अखिलेश पाठक ने कहा कि घटना के बारे में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी, डीईओ अखिलेश पाठक और नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह की 3 सदस्यीय टीम ने सोमवार को जांच के लिए स्कूल का दौरा किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख