पीएम नरेंद्र मोदी आज देंगे 5 नई वंदे भारत की सौगात, भोपाल से चलेगी 2 नई वंदे भारत

विकास सिंह
मंगलवार, 27 जून 2023 (07:59 IST)
Vande Bharat Express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने भोपाल दौरे के दौरान आज प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के साथ कुल पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 रानी  कमलपति स्टेशन से भोपाल-इंदौर वंदे भारत, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ रांची-पटना वेंद भारत एक्सप्रेस और गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे के करीब वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी कर सकते है। भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का आज सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा और सभी जगह इसका स्वागत किया जाएगा। इस तरह रानी कमलपति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत का सभी स्टेशनों पर पहले दिन स्वागत किया जाएगा। पहले दिन आज बच्चों और रिटायर्ड लोगों को रेलवे मुफ्त यात्रा कराएंगे।

क्या है वंदे भारत का किराया?-रानी कमलपति से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे 28 जून से अपने तय शेड्यूल के तहत चलाया जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस का भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) से इंदौर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600  और चेयरकार का किराया 910 रुपए होगा। वहीं रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 रु औऱ चेयरकार का किराया 1055 है।

क्या है रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत का शेड्यूल?- 28 जून से जबलपुर से रानी कमलपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 20174 जबलपुर से प्रातः 6:00 बजे चलकर नरसिंहपुर में सुबह 6:55 बजे, पिपरिया सुबह 7:55 बजे, इटारसी 8:55 बजे तथा नर्मदा पुरम, 9:23 बजे से होकर रानी कमलापति स्टेशन पर प्रातः 10:35 बजे पहुंचेगी। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 20173 रानी कमलापति स्टेशन से शाम 19:00 बजे चलकर नर्मदा पुरम में 19:51 बजे तथा इटारसी में रात 20:15 बजे पहुंचेगी। इटारसी से चलकर पिपरिया में 21:15 नरसिंहपुर में 22:15 बजे होकर जबलपुर में यह ट्रेन रात 23:35 बजे पहुंचेगी। भोपाल से जबलपुर के बीच की लगभग 330 किलोमीटर का सफर वंदे भारत साढ़े 4 घंटे में पूरी करेगी। रानीकमलपति स्टेशन और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़क सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

क्या है भोपाल-इंदौर वंदे भारत का शेड्यूल?-भोपाल से इंदौर के बीच 28 जून से तय शेड्यूल को चलने वाली 20912 वंदे भारत शाम 07 बज कर 25 मिनट पर भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 09:35 पर उज्जैन से रवाना होकर रात 10:31 पर इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से सुबह 20911 वंदे भारत 06.30 मिनट पर चलकर 07.15 मिनट पर उज्जैन और 09.35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल और इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ेगी मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट और CJI पर की थी टिप्पणी

UP: चेकिंग के दौरान पुलिस के डंडा मारने से बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत

स्‍कीजोफ्रेनिया और संपत्‍ति विवाद, आखिर क्‍या है पूर्व DGP की हत्‍या का रहस्‍य?

संभल में कार और ट्रक की टक्कर में 2 बच्चों की मौत, 8 घायल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर, हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत, अनेक मुद्दों पर होगी बातचीत

अगला लेख