मध्यप्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स, भोपाल के बाद इंदौर में लगे महंगाई डायन और करप्शन के पोस्टर

विकास सिंह
शनिवार, 24 जून 2023 (13:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर पोस्टर लगने के बाद अब इंदौंर शहर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर लगे है। इंदौर शहर में कई स्थानों  पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए गए है। इंदौर में कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नाम से लगे पोस्टर में लिखा है कि “2014 में मेरा विरोध करने वाली का महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्मृति ईरानी का स्वागत है।

इसके साथ इंदौर में आज कई स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को करप्शन नाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में  घोटालों का  जिक्र करने वाले पोस्टर लगे हुए दिखाई  दिए। 

शिवराज-कमलनाथ के बीच पोस्टर वॉर- इससे पहले शुक्रवार को राजधानी भोपाल में दिन पर भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर चलता रहा है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह कई स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर विवादित पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों को कमलनाथ को वॉन्टेड बताने के साथ उस पर एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। पोस्टर में कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ बताते हुए लिखा गया है कि स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें। क्यूआर कोड वाले इन पोस्टरों में कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में कई घोटाले बताए गए है।पोस्टर में लिखा है कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए घोटाले किए हैं।

वहीं शाम होते ही राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कई पोस्टर लगा दिए गए। “शिवराज नहीं घोटाला राज” के शीर्षक से लगाए  गए पोस्टर में शिवराज सरकार के 18 साल के कार्यकाल में घपले और घोटालों की भरमार बताते हुए डंपर घोटाला, व्यापमं महाघोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई टेंडरिंग घोटाला. कारम डैम घोटाला और कन्यादान घोटाला का जिक्र था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख