प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुख्यमंत्री शिवराज के कामकाज की तारीफ

विकास सिंह
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (18:15 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 71 हजार लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किया। प्रदेश के हरदा जिले में आयोजित हुए प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वचुर्अल रुप से जुड़े और लोगों को संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में एमपी लैंड डिजिटाइजेशन के मामले में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। चाहे डिजिटल रिकॉर्ड का दायरा बढ़ाना हो या फिर रिकॉर्ड की क्वालिटी हो, मध्यप्रदेश प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि एमपी गजब है, एमपी में गति है,एमपी में विकास की ललक है,एमपी गजब तो है ही, एमपी देश का गौरव भी है। पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वामित्व योजना को जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। मध्यप्रदेश ने भी अपने चित परिचित अंदाज में बहुत तेजी से काम किया है और प्रदेश इसके लिए बधाई का पात्र है।
 
दरअसल प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में प्रदेश का हरदा जिला  ग्रामीण आबादी भूमि का 100 प्रतिशत सर्वे कर देश का प्रथम जिला बन गया है। प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत हरदा में स्वामित्व योजना अंतर्गत भू-अधिकार अभिलेख के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया था।
 
आज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश बधाई का पात्र है, आज मप्र के 3 हजार गांवों के 1 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को प्रापर्टी कार्ड मिला है। स्वामित्व योजना सिर्फ कानूनी दस्तावेज देने की योजना नहीं है। बल्कि यह आधुनिक टेक्नालॉजी से देश के गांवो में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइले एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

Petrol Diesel Prices: ईद और मार्च के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

अगला लेख