भारत जोड़ो यात्रा में कड़ाके की ठंड में बिना शर्ट पहने बच्चे के साथ शामिल होने पर विवादों में घिरे राहुल गांधी, NCPCR से भी शिकायत

विकास सिंह
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (17:55 IST)
जनवरी की कड़ाके की ठंड में सफेद टी शर्ट में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी अब एक नए विवाद में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी के साथ यात्रा में धोती पहनकर शामिल एक बच्चे की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि “4 डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े में उतार के घुमाना एक बेशर्म ही कर सकता है”।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकार आयोग से भी शिकायत की गई है। वकील चांदनी प्रीति विजयकुमार शाह ने एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियंक कानूनगो को पत्र लिखा कर कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए एक बच्चे के अधिकारों और कल्याण का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के असंवैधानिक आचरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए।

वेबदुनिया पूरे मामले परएनसीपीसीआर प्रमुख प्रियंक कानूनगो से बात की तो उन्होंने कहा कि वह अभी दिल्ली से बाहर है और अगर इस तरह की कोई शिकायत आयोग से की गई  है तो वह इस पर संज्ञान लेंगे। हलांकि उन्होंंने  कहा कि  अभी आधिकारिक तौर पर उनकी जानकारी में  ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है और दिल्ली पहुंचने पर वह इस पूरे मामले को  देंखेगे।

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को करनाल पहुंची। करनाल में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह भी नजर आए। करनाल में राहुल गांधी ने खिलाड़ियों के एक दल के साथ चर्चा भी की। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कई एथलीट भी शामिल थे।
 

इसके साथ किसान आंदोलन का एक प्रमुख केंद्र रहे हरियाणा  के करनाल में राहुल गांधी ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान किसान नेताओं ने राहुल गांधी को अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा।

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना का मुद्दा बनाया। राहुल ने आरोप लगाया कि अग्निवीर योजना ने युवाओं के सपने को रौंद दिया। कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया कि अग्निवीर योजना में सेना की भर्ती की तैयार कर रहे युवाओं ने राहुल गांधी के साथ चर्चा कर अपनी समस्या रखी। उन्होंने मोदी सरकार पर युवाओं को धमकाने का आरोप भी लगाया।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा पर रवाना, भविष्य की साझेदारी का खाका करेंगे तैयार

LIVE: सारंगी के गाल पर सूजन, राजपूत को भी आ रहे हैं चक्कर, क्या आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

पार्सल में शव भेजने का हैरतअंगेज मामला, पुलिस जुटी जांच में

क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रखें 5 सावधानियां

देवास में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जलकर मौत

अगला लेख