राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तनखा ने भरा नामांकन, भाजपा को एक उम्मीदवार का इंतजार

विकास सिंह
सोमवार, 30 मई 2022 (14:32 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तनखा ने अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ विवक तनखा ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले विवेक तनखा समेत सभी कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां से वह इसके साथ विधानसभा पहुंचे। 
 
नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत में विवेक तनखा ने कहा वह कश्मीरी पंडितों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। भाजपा की ओर से ओबीसी उम्मीदवार नहीं बनाने के सवाल उठाने पर विवेक तनखा ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण के नाम पर छलने का काम किया है। गौरतलब है कि विवेक तनखा को पार्टी ने दोबारा राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। विवेक तनखा वर्तमान में कांग्रेस से ही राज्यसभा सांसद है और उनका कार्यकाल 29 जून को पूरा हो रहा है।   
 
भाजपा को एक उम्मीदवार का इंतजार- मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कविता पाटीदार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी कविता पाटीदार वर्तमान में प्रदेश भाजपा की महामंत्री और भाजपा कोर ग्रुप की सदस्य है। वहीं राज्यसभा की दूसरी सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि पार्टी आज शाम तक अपने दूसरे उम्मीदवार के नाम का एलान कर देगी और पार्टी के दोनों उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 
 
क्या हैं सियासी समीकरण?– राज्यसभा चुनाव के सियासी के सियासी समीकरण को देखे तो भाजपा के खाते में दो सीटें और कांग्रेस के खाते में एक सीट जाने की संभावना है। विधानसभा में इस समय मौजूदा सदस्यों की संख्या 230 है और इस लिहाज से राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट के लिए 58 विधायकों के वोट चाहिए।  जिमसें भाजपा के 127 विधायक, कांग्रेस के 96, बसपा के 02 और सपा का एक विधायक है। वहीं निर्दलीय विधायकों की संख्या 04 है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: हनुमान जयंती पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

ट्रंप ने कराई वार्षिक शारीरिक जांच, स्वास्थ्य को बताया अच्छा

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई संशोधन नहीं, जानें ताजा कीमतें

किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, अखनूर में सेना का JCO शहीद

Weather Update: भीषण गर्मी से मिली राहत, दिल्ली से राजस्थान तक तेज हवाओं ने दिखाया असर

अगला लेख